लुधियाना (The News Air) पंजाब के जिला लुधियाना में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के घोटाले से अभी राहत मिली नहीं कि अब भाजपा नेता अमरजीत सिंह टिक्का ने 28 जनवरी को चीफ विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत भेजी है कि कैप्टन अमरिंद्र सिंह की सरकार के समय इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा मॉडल टाउन एक्सटेंशन में 2.79 एकड़ जमीन को कोड़ियों के भाव बेचा जा रहा था।
इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम।
लेकिन उस समय के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह के ध्यान में ये मामला लाकर इस बोली को रद्द करवा दिया गया था। टिक्का ने बताया कि बोली तो बेशक रद्द हो गई, लेकिन 500 करोड़ की जमीन को 90 करोड़ में बेचने वाले लोगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू।
पूर्व मंत्री आशू और ब्रह्म महिंद्रा ने दिया शेल्टर
टिक्का ने बताया कि उस समय मंत्री भारत भूषण आशू और लोकल बॉडी मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने उस समय के इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम और एक प्रॉपर्टी डीलर को शेल्टर दिया। किसी तरह इन लोगों पर कार्रवाई नहीं होने दी। इन लोगों के कारण सरकारी बोली रद्द करनी पड़ी, जिसके जिम्मेदार उक्त लोग हैं।
टिक्का ने CM भगवंत मान से भी मांग की है कि इस घपलेबाजी में शामिल नेताओं को सलाखों पीछे धकेला जाए।
खुद ही फिक्स कर दिया जमीन का रेट
टिक्का ने कहा कि कोई भी सरकारी जमीन की यदि बोली होनी हो तो डिप्टी कमिश्नर उसका रेट तय करते हैं। उस समय के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा से इस जमीन का रेट तय नहीं करवाया गया, जिससे साबित होता है कि इस बोली में पहले दिन से ही घपलेबाजी शुरू हो गई थी। अधिकारियों पर दबाव बनाकर ये नेता धांधली की तैयारी में थे, लेकिन समय रहते बोली रद्द होने से इनके मंसूबों पर पानी फिर गया।
विजिलेंस चीफ ने उनकी शिकायत लुधियाना विजिलेंस के एसएसपी सूबा सिंह को सौंपी है। जिस कारण आज वह उनसे मिलने आए हैं और मांग करने आए है कि जांच को जल्द पूरा करके कथित आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।