Voter List Revision : बिहार (Bihar) में जारी चुनाव आयोग (Election Commission) के वोटर लिस्ट रिवीजन (Special Intensive Revision – SIR) के खिलाफ संसद (Parliament) में मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस (Congress) सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) समेत कई नेताओं ने एक महिला का फोटो और नाम वाला टीशर्ट (T-Shirt) पहनकर विरोध जताया। इन टीशर्ट के पीछे बड़े अक्षरों में ‘124 Not Out’ लिखा था, जिसने पूरे देश में चर्चा का माहौल बना दिया।
प्रियंका गांधी के टीशर्ट में जिस महिला की तस्वीर थी, उनका नाम मिंता देवी (Minta Devi) है। वह बिहार के सीवान (Siwan) जिले की रहने वाली हैं और दरौंदा (Daraunda) विधानसभा क्षेत्र की मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हैं। मिंता देवी की वास्तविक उम्र 35 वर्ष है, लेकिन चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में उनकी उम्र 124 वर्ष दर्ज की गई है। कांग्रेस ने इस गड़बड़ी को बड़ा मुद्दा बनाते हुए SIR प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं।
राहुल गांधी का बयान
लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि यह मामला अकेला नहीं है, बल्कि ऐसे अनगिनत उदाहरण मौजूद हैं। संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “अभी पिक्चर बाकी है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि “One Man, One Vote” संविधान (Constitution) की नींव है और चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह इस व्यवस्था को सही तरीके से लागू करे। राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करेगी।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी के खेल का पर्दाफाश किया था। उनके अनुसार, वोटर लिस्ट में कई नाम और पते फर्जी तरीके से दर्ज किए गए हैं। विपक्ष का आरोप है कि इस तरह की गड़बड़ियां मताधिकार को कमजोर करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास हैं।






