The News Air: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास पावर कपल माने जाते है. अक्सर दोनों एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर जमकर प्यार बरसाते दिखते है. रविवार को देसी गर्ल जोनास ब्रदर्स के म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल हुई. इस दौरान अपने पति को स्टेज पर परफॉर्म करते देख वो खुद को झूमने से रोक नहीं पाई. इसकी तसवीरें और वीडियोज सामने आए है. इसपर यूजर्स लाइक्स बरसा रहे है.
प्रियंका चोपड़ा लगी झूमने
निक जोनास और जोनास ब्रदर्स ने लास वेगास में परफॉर्म किया. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक को खूब चीयर किया. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भीड़ में डांस करते हुए दिख रही है. निक को गाते देख एक्ट्रेस खुद को झूमने से रोक नहीं पाती. प्रियंका को ऐसे देख यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे है. साथ ही उन्हें परफेक्ट पत्नी बता रहे है.
निक जोनास- प्रियंका चोपड़ा संग हुए रोमांटिक
निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा संग कुछ तसवीरें अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. फोटोज में कपल ब्लैक आउटफिट में दिख रहे है. तसवीरों में वो अलग-अलग पोज देते दिख रहे है. इसके साथ सिंगर ने कैप्शन में लिखा, तुम्हारे साथ वेगास. तसवीरों को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी में लगाकर लिखा, तुम पंख हो मुझे उड़ने की जरूरत है.
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस लव अगेन और वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी. ‘सिटाडेल’ प्राइम वीडियो पर ओटीटी पर रिलीज होगी. आगामी Sci-Fi ड्रामा सीरीज़ का निर्देशन पैट्रिक मॉर्गन द्वारा किया जा रहा है और इसमें प्रियंका के साथ रिचर्ड मैडेन भी हैं. लव अगेन का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. इसके अलावा एक्ट्रेस फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी. फिल्म में आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में होंगी.