उन्होंने कहा, प्रियंका चाहर चौधरी आप की आवाज घर वालों को पसंद हो ना हो, लेकिन दिलों तक जरूर पहुंच चुकी है, जब जब बिग बॉस 16 का नाम लिया जाएगा, आपकी आवाज लोगों के जहन में जरूर आएगी. अगर घरवालों को आपकी आवाज पसंद नहीं है, लेकिन यह कई दिलों तक पहुंच चुकी है और प्रियंका आपकी आवाज जब भी सीजन 16 की बात होगी तो हमेशा गूंजेगी.” बिग बॉस से सभी तरह के शब्द और तारीफ सुनने के बाद, प्रियंका चाहर चौधरी भावुक हो जाती हैं और सभी को धन्यवाद देती हैं.






