नई दिल्ली, 18 दिसंबर (The News Air) कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी को एक देश एक चुनाव (One Nation One Election) पर विचार विमर्श के लिए बनाई जाने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में शामिल किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस से मनीष तिवारी को भी जेपीसी में जगह दी जा सकती है।
जदयू के संजय झा, समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव, टीडीपी के हरीश बालयोगी, डीएमके के पी विल्सन और सेल्वा गगापति, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे तथा तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी और साकेत गोखले को भी जेपीसी में शामिल किया जा सकता है। प्रियंका गांधी हाल के दिनों में संसद में अलग-अलग तरह के बैग लेकर आने के चलते चर्चा में रहीं हैं। पहले वह फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर आईं। इसके बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा से सम्बंधी बैग लेकर आईं।
शुक्रवार को ख़त्म होगा संसद का शीतकालीन सत्र
संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को ख़त्म होने वाला है। 31 सदस्यीय समिति का गठन अगले तीन दिनों में करना होगा। यह समिति विधेयकों में प्रस्तावित संशोधनों की जांच करेगी। इसके लिए हितधारकों से परामर्श किया जाएगा। समिति के पास विधेयकों की समीक्षा करने के लिए 90 दिन का समय होगा।
मंगलवार को विपक्ष के विरोध के बीच संविधान (129 संशोधन) विधेयक 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक 2024 को लोकसभा में पेश किया गया। विधेयकों के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 मत पड़े। विपक्ष ने इन विधेयकों का कड़ा विरोध किया है। कहा है कि इससे सत्ता का केंद्रीकरण होगा। राज्यों की स्वायत्तता का हनन होगा। कांग्रेस ने इसे राष्ट्रपति शासन प्रणाली लागू करने की भाजपा की चाल बताया है।
वाईएसआर कांग्रेस, बीजद, एआईएडीएमके जैसे दलों ने पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने का समर्थन किया है। ये दल न तो कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के साथ हैं और न भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ।