नई दिल्ली, 22 जुलाई (The News Air): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में 12 बजे और राज्यसभा में 2 बजे आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. कल आम बजट पेश किया जाएगा. सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्षी दल नीट पेपर लीक, कांवड़ यात्रा पर नेम प्लेट का मुद्दा उठा सकता है.
पिछले सत्र में लोकतंत्र का गला घोंटा गया, पीएम की आवाज दबाई गई
पीएम मोदी ने कहा कि जो गारंटी दी है उसे पूरा करेंगे. सदन देश के लिए है, दल के लिए नहीं, इसलिए देश के लिए लड़िए दल के लिए नहीं. उन्होंने ढाई घंटे तक पीएम मोदी की आवाज दबाई गई. विपक्ष लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहा है. सदन 140 करोड़ देशवासियों के लिए हैं. पिछले सत्र में लोकतंत्र का गला घोंटा गया.
ये बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट
पीएम मोदी ने कहा कि कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है. हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा. ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा. हर देशवासी के लिए बड़े गर्व की बात है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश है. गत 3 वर्षों में लगातार 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं.
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की गौरव गाथा का ये महत्वपूर्ण पड़ाव है. ये अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल बाद तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखने का सौभाग्य मिले.
सत्र सकारात्मक और श्रीजनातमक हो- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है. इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है. मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. आज पूरे देश की नजर इस पर है. सत्र सकारात्मक और श्रीजनातमक हो, देशवासियों के सपनों को सिद्ध करने वाला हो.
महत्वपूर्ण सत्र की शुरुआत हो रही है- पीएम मोदी
संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण सत्र की शुरुआत हो रही है. सत्र सकारात्मक हो, यह जरूरी है. ये सत्र मजबूत नींव रखने वाला हो.