पुतिन से बगावत करने वाले प्रिगोझिन को मार दिया गया है… इस शख्स का बड़ा दावा

0
पुतिन से बगावत करने वाले प्रिगोझिन को मार दिया गया है... इस शख्स का बड़ा दावा

Wagner Chief Dead: पिछले महीने रूस के खिलाफ विद्रोह करने वाले वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की मौत हो चुकी है. ऐसा चौंकाने वाला दावा अमेरिका के एक पूर्व अधिकारी ने किया है.  गौरतलब है कि पुतिन के खिलाफ विद्रोह के बाद से ही प्रिगोझिन के असल ठिकाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसे में अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया है कि प्रिगोझिन या तो जेल में बंद हैं या फिर मारे जा चुके हैं. 

रिटायर्ड अमेरिकी जनरल रॉबर्ट अब्राम्स ने कहा है कि 29 जून को क्रेमलिन ने पुतिन और प्रिगोझिन के बीच बैठक की पुष्टि की थी, जो झूठी है. इस तरह की कोई बैठक नहीं हुई. एबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने और कई खुलासे किये हैं. अपनी बात रखते हुए अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया कि ‘शायद ही हम कभी प्रिगोझिन को फिर से सार्वजनिक रूप से देख पाएंगे.’ इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि या तो उन्हें मार दिया गया है या फिर उन्हें काल कोठरी में डाल दिया गया है.

क्रेमलिन ने दी थी जानकारी 

गौरतलब है कि हाल ही में रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्रोह के कुछ दिनों बाद (29 जून को) पुतिन और प्रिगोझिन के बीच अहम बैठक हुई थी. रूसी राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस मुलाकात की पुष्टि की थी.

तीन घंटे की हुई थी मीटिंग 

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा था कि येवगेनी प्रिगोझिन 24 जून के विद्रोह के बाद 29 जून को तीन घंटे की मीटिंग में शामिल हुए थे. इसमें पुतिन ने यूक्रेन में युद्ध के मैदान पर वैगनर की कार्रवाई और ’24 जून की घटनाओं’ का एक ‘मूल्यांकन’ पेश किया था.

इस मुलाकात पर अमेरिकी अधिकारी ने उठाये सवाल 

इस मुलाकात पर सवाल उठाते हुए अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसी कोई मुलाकात हुई ही नहीं थी. ये बातें फर्जी हैं. असल में कोई मुलाकात हुई होती तो इसके प्रमाण जरूर देखने को मिले होते. बताते चलें कि रूस के खिलाफ हुए विद्रोह के दौरान बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने पुतिन और प्रिगोझिन के बीच समझौता कराया था.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments