बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Samsung ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की अगली सीरीज के लॉन्च के बारे में घोषणा नहीं की है। हालांकि, इन स्मार्टफोन्स के बारे में अटकलें शुरू हो गई हैं। कंपनी अपने Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन्स को जल्द लॉन्च कर सकती है। इसकी वजह Google के आगामी Pixel Fold से मिलने वाले कॉम्पिटिशन से बचना हो सकती है।
सैमसंग के इन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए हिंजेज का प्रोडक्शन जून में शुरू हो सकता है। इनमें से Galaxy Z Fold 5 में नया ड्रॉपलेट हिंज डिजाइन होने की संभावना है। टिप्सटर Revegnus ने ट्वीट कर बताया है कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स के लिए हिंजेज का प्रोडक्शन जून में शुरू करेगी। Revegnus का दावा है कि सैमसंग इन स्मार्टफोन्स को जुलाई में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपने Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को पिछले वर्ष अगस्त में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया था। नए स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ ऑनलाइन लीक से जानकारी मिली है। इनमें से Galaxy Z Fold 5 में IPX8 बिल्ड के साथ ड्रॉपलेट हिंज डिजाइन हो सकता है।
ये दोनों स्मार्टफोन्स Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1.1 पर चल सकते हैं। इनमें Galaxy SoC के लिए बना Qualcomm Snapdragon हो सकता है। सैमसंग के Galaxy Z Fold 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। Galaxy Z Flip 5 की डुअल कैमरा यूनिट में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर हो सकता है।
इनमें से Galaxy Z Fold 5 में 256 GB, 512 GB और 1 TB के स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं। Galaxy Z Flip 5 के 128 GB, 256 GB और 512 GB के स्टोरेज वेरिएंट्स होने की संभावना है। कंपनी Galaxy Z Fold 5 को बीज, ब्लैक और लाइट ब्लू और Galaxy Z Flip 5 को बीज, ग्रे, लाइट ग्रीन और लाइट पिंक कलर्स में उपलब्ध करा सकती है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। इस सेगमेंट में सैमसंग का पहला स्थान है।