Stock Tips: पावर सेक्टर को लेकर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल बुलिश दिख रहा है। भारत में बिजली की खपत का रुझान 2000 के दशक की शुरुआत में चीन के विकास दर के समान है। ब्रोकरेज के मुताबिक देश में बिजली की खपत अगले दस साल में 7 फीसदी से अधिक की सालाना दर से बढ़ने की उम्मीद है जिसे GDP की मजबूत रफ्तार, इलेक्ट्रिक वीईकल्स (EVs) और डेटा केंद्रों से सपोर्ट मिलेगा। वर्ष 2035 से बिजली की एक तिहाई मांग सिर्फ ईवी और डेटा सेंटर्स से ही रहेगी। डेटा सेंटर की कैपेसिटी सालाना 30 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है और ईवी की भी मांग बढ़ने वाली है।
एनालिस्ट्स के मुताबिक बढ़ती मांग, पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर को मॉडर्न बनाने और क्लीन एनर्जी सोर्स की तरफ शिफ्ट होने के चलते पावर सेक्टर में 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का मौका है। भारत का लक्ष्य वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता का लक्ष्य हासिल करने का है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इस सेक्टर को कुछ शेयरों को खरीदारी की रेटिंग दी है लेकिन कुछ को मजबूत ग्रोथ की संभावनाओं के बावजूद न्यूट्रल रेटिंग दी है।
PowerGrid, JSW Energy और Tata Power पर इस कारण बुलिश
ब्रोकरेज ने पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टाटा पावर की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज को ट्रांसमिशन सेगमेंट में भी मौके दिख रहे हैं जिसमें पावर ग्रिड अकेले 2 लाख करोड़ रुपये का कैपेटिल एक्सपेंडिचर कर सकती है जिससे इसके ग्रोथ की संभावनाएं बढ़ेंगी। जेएसडब्ल्यू एनर्जी में भी मजबूत ग्रोथ के आसार हैं और अगले ढाई साल में इसकी कैपिसिटी 2.4 गुना बढ़ सकती है और वर्ष 2030 से पहले ही यह 20 गीगावॉट की क्षमता हासिल कर सकती है। वहीं टाटा पावर की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-27 के बीच इसका 45 फीसदी कैपिटल एक्सपेंडिचर रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर खर्च हो सकते हैं। इससे कंपनी के कोर अर्निंग्स 40 फीसदी से बढ़कर 90 फीसदी पर पहुंच सकती है। पावरग्रिड में निवेश के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 425 रुपये, जेएसडब्ल्यू एनर्जी में निवेश के लिए 917 रुपये और टाटा पावर में निवेश के लिए 530 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
NTPC और IEX को इस कारण न्यूट्रल रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म ने आईईएक्स और एनटीपीसी को न्यूट्रल रेटिंग दी है। एनटीपीसी को लेकर एनालिस्ट्स का कहना है कि इसमें तेजी की संभावनाएं सीमित हैं, क्योंकि इसकी एक सब्सिडियरी NTPC ग्रीन एनर्जी 10,000 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में निवेशक NTPC की बजाय इसकी क्लीन एनर्जी कंपनी में पैसे लगाने के लिए दिलचस्पी दिखा सकते हैं।
IEX की बात करें तो लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स की लॉन्चिंग के चलते इसका ग्रोथ आउटलुक मजबूत दिख रहा है जिसके वॉल्यूम में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गुंजाइश है। हालांकि मार्केट कपलिंग के लागू होने पर इसकी ग्रोथ को झटका लग सकता है क्योंकि मार्केट में इसका दबदबा काफी अधिक है। मार्केट कपलिंग एक ऐसा मॉडल है, जिसमें देश के सभी पावर एक्सचेंजों के बाय बिड्स और सेल बिड्स को को मिलाया जाएगा और उसके आधार पर एक यूनिफॉर्म MCP तय किया जाएगा। इसका मतलब है कि इलेक्ट्रिसिटी की एक ही प्राइस होगी। आईईएक्स में निवेश के लिए टारगेट प्राइस 226 रुपये और एनटीपीसी में निवेश के लिए 450 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।