Post Office Mutual Fund: गांव और कस्बों में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जो उनकी आर्थिक दुनिया को पूरी तरह बदल सकती है। अब Share Market और Mutual Fund से पैसा कमाने का मौका सिर्फ शहर वालों के पास नहीं, बल्कि गांव की चौपाल तक पहुंच गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और भारतीय डाक विभाग (Department of Posts) ने हाथ मिला लिया है, जिससे अब आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस के जरिए ही Mutual Fund में निवेश कर अपनी छोटी बचत को बड़ी पूंजी में बदल सकेंगे।
डाकिया अब कराएगा आपकी कमाई
अक्सर देखा जाता है कि जानकारी की कमी और निवेश की सुविधाएं न होने के कारण गांव के लोग Compounding (चक्रवृद्धि ब्याज) के जादू से अछूते रह जाते हैं। लेकिन अब यह बदलने वाला है। BSE ने केंद्र सरकार के डाक विभाग के साथ एक अहम समझौता (MoU) साइन किया है। इसका सीधा मतलब है कि ‘इंडिया पोस्ट’ के विशाल नेटवर्क का इस्तेमाल अब Mutual Fund के उत्पाद बेचने के लिए किया जाएगा। देश भर में फैले 1 लाख 64 हजार से ज्यादा पोस्ट ऑफिस अब निवेश केंद्र बनेंगे।
कैसे काम करेगा यह नया सिस्टम?
इस साझेदारी के तहत, डाक विभाग के चुने हुए कर्मचारियों और एजेंटों को Mutual Fund वितरक (Distributor) बनने के लिए खास Training दी जाएगी और उन्हें सर्टिफाई किया जाएगा। इसके बाद वे BSE के ‘स्टार एमएफ’ (StAR MF) प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को निवेश की सुविधा देंगे। आपको बता दें कि BSE का यह प्लेटफॉर्म पहले से ही देश के Exchange-Based ट्रांजेक्शन का 85% से ज्यादा हिस्सा संभालता है और हर महीने 7 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन करता है।
छोटा निवेश, बड़ा मुनाफा
इस पहल का मकसद टियर-2 और टियर-3 शहरों और गांवों में वित्तीय समावेश (Financial Inclusion) को बढ़ावा देना है। Mutual Fund में आपका पैसा प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स द्वारा Stock और Bonds में निवेश किया जाता है। भले ही इसमें बाजार का थोड़ा जोखिम होता है, लेकिन लंबे समय में यह Fixed Deposit या सामान्य बचत से कहीं ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रखता है। अब गांव का एक आम आदमी भी अनुशासित इन्वेस्टर बनकर कुछ ही सालों में मोटा फंड तैयार कर सकता है।
12 दिसंबर से शुरू हुआ नया दौर
नई दिल्ली में हुए इस समझौते पर BSE के एमडी और सीईओ सुंदर रमन राममूर्ति और डाक विभाग की जनरल मैनेजर मनीषा बंसल बादल ने हस्ताक्षर किए। यह MoU 12 दिसंबर 2025 से अगले 3 साल के लिए मान्य होगा और इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। डाक विभाग के अधिकारियों का मानना है कि पोस्ट ऑफिस पर लोगों का भरोसा बहुत गहरा है, और यह भरोसा अब निवेश को बढ़ाने में मदद करेगा।
जानें पूरा मामला
शहरी इलाकों में लोग Mutual Funds के जरिए अपनी संपत्ति बढ़ा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण भारत जागरूकता और डिजिटल साक्षरता की कमी के कारण पीछे था। इसी खाई को पाटने के लिए एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज ने भारत के सबसे पुराने संचार नेटवर्क (डाक विभाग) के साथ यह रणनीतिक साझेदारी की है। इसका उद्देश्य अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी देश की आर्थिक तरक्की में भागीदार बनाना है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
Partnership: BSE और भारतीय डाक विभाग ने Mutual Fund बेचने के लिए समझौता किया है।
-
Reach: देश भर के 1.64 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस के जरिए निवेश की सुविधा मिलेगी।
-
Platform: निवेश के लिए BSE StAR MF प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा।
-
Validity: यह समझौता 12 दिसंबर 2025 से 3 साल के लिए प्रभावी होगा।






