चंडीगढ़ (The News Air) : पंजाब के चर्चित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने एक सेक्शन आफिसर की सेवाएं तुरंत प्रभाव से समाप्त करने और एक अन्य रिटायर्ड डिप्टी कंट्रोलर की पेंशन रोकने का आदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार 63,91 करोड़ रुपये के उक्त घोटाले में इन दोनों अधिकारियों को अक्तूबर 2021 में चार्जशीट किया गया था। इस मामले की जांच के आधार पर अब उन पर कार्रवाई की गई है। इनमें से डिप्टी कंट्रोलर इसी साल रिटायर हुए हैं। जबकि सेवारत सेक्शन अधिकारी की सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया गया है। उनकी फाइल पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (पीपीएससी) को भेज दी गई है।