होशियारपुर (The News Air): होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग पर पैट्रोल पंप पर एक युवक का कत्ल होने का मामला सामने आया है। जानकरी के अनुसार फगवाड़ा के अधीन आते गांव पूंगे में देर रात 1 बजे रिलायंस पैट्रोल पंप तेल भरवाने आए कुछ युवकों में आपसी तकरार हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान एक युवक का कत्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय तनवे सिंह उर्फ धन्ना पुत्र अवतार सिंह निवासी रामगढ़ मोहल्ला होशियारपुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।






