Haryana Crime: हरियाणा के पलवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दीघोट में 17 वर्षीय युवक की मौत से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
सब इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया की गांव दीघोट के रहने वाले बच्चू सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि रविवार की सुबह करीब छह बजे वह अपनी पत्नी के साथ बल्लभगढ़ किसी काम से गया था। उस समय वह अपने पुत्र सचिन को घर पर ही सोता हुआ छोड़ गया था। उसने दिन में सचिन को फोन किया तो उसने बताया कि वह स्कूल में है और घर जा रहा है, मगर वह घर नहीं पहुंचा। उसके बाद उन्होंने सचिन को फोन किया, मगर उसने फोन नहीं उठाया। सोमवार सुबह वह अपने घर पहुंचकर करीब आठ बिजली कार्यालय बिल भरने के लिए पहुंचा। जहां उसे ग्रामीणों से पता चला कि एक युवक का शव श्मशान घाट के पीछे खेत में मिला है।
वह मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि खेतों में पड़ा शव सचिन का है और उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि बीती 21 जुलाई को उसके पुत्र सचिन ने उसे बताया था कि उसे बेबी, अजीत, विक्की, अंकित, दिनेश, राजवीर, सुखीराम, काले, धीरज वे दो-तीन व्यक्तियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसे पूरा यकीन है कि सचिन की हत्या उक्त लोगों ने की है।