अमृतसर (The News Air)पंजाब में अमृतसर के अंतर्गत आते थाना अजनाला में वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वीरवार ही अमृतपाल के खिलाफ एक युवक को अगवा करने और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने रात के समय ही युवक का मेडिकल करवा मामला दर्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की कुछ टीमें गुरदासपुर की तरफ रवाना की गई हैं। सूचना है कि अमृतपाल की तरफ से आज एक धार्मिक कार्यक्रम गुरदासपुर के आसपास आयोजित किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीमों ने गुरदासपुर का रुख किया है। रेड कहां-कहां की जा रही है, इसके बारे में अभी जानकारी पुलिस ने सांझा नहीं की है।
दो को हिरासत में लेने की सूचना
पुलिस ने गुरदासपुर के गांवों में कार्रवाई करते हुए अमृतपाल सिंह के दो साथियों को हिरासत में लिया है। दोनों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। जल्द ही दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल कर सकती है।
मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज
वहीं दूसरी तरफ पीड़ित बरिंदर सिंह को शुक्रवार कोर्ट में पेश किया गया। बरिंदर के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस इस मामले में बिल्कुल भी ढील नहीं बरतना चाहती। इसलिए केस को स्ट्रांग करने के लिए पुलिस लगातार सबूत इकट्ठे कर रही है।