उत्तर प्रदेश, 19 फरवरी (The News Air) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. यूपी दौरे के दौरान पीएम संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया और मंदिर के मॉडल का अनावरण किया. साथ ही साथ सभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी कांग्रेस से निष्कासित नेता और कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम के न्योते पर संभल पहुंचे. कल्कि धाम में आज कई संत, धर्मगुरु और अन्य जाने-माने लोग शामिल हुए हैं. वहीं, उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से जुड़े महात्मा वैदिक मंत्र के बीच पूजन का कार्यक्रम संपन्न करा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है. इसका निर्माण कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. पीएम के कार्यक्रम को लेकर कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम भी काफी उत्साहित दिखाई दिए. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सबके हैं.
#WATCH | Saints of Hindu shrine Kalki Dham present the proposed form of Kalki Dham temple to Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/OiviwNBTp6
— ANI (@ANI) February 19, 2024
इस कार्यक्रम में अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास, राम विलास वेदांती एवं स्वामी रितेश्वर महराज भी पहुंचे हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल्कि धाम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही साथ हेलीपैड पर पीएम का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जनपद के उच्चाधिकारी व कल्कि पीठ के कुछ संतों ने किया.
पीएम यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ : कल्कि धाम के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी लखनऊ में होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 1.35 बजे लखनऊ पहुंचेंगे. 1.45 बजे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का उद्घाटन होगा. 2.15 से 2.25 तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भाषण होगा. 2.25 बजे से 2.40 बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण होगा. पीएम मोदी का भाषण 2.45 बजे शुरू होगा. समारोह में पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक की 14 हजार परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.