India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिका (USA) के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस (Vice President JD Vance) से स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर पाकिस्तान (Pakistan) कोई भी उकसाने वाली हरकत करता है तो भारत (India) का जवाब पहले से कहीं अधिक “तेज और खतरनाक” होगा। यह बातचीत उस समय हुई जब 22 अप्रैल को पहलगाम (Pahalgam) में बड़ा आतंकी हमला हुआ था और वेंस उसी समय भारत दौरे पर थे।
न्यू यॉर्क टाइम्स (New York Times) के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति वेंस को सख्त शब्दों में यह संदेश दिया कि अगर पाकिस्तान ने कोई भी दुस्साहस किया, तो भारत पूरी ताकत से जवाब देगा।
उसी रात पाकिस्तान ने 26 ठिकानों (26 Targets) पर हमला किया, जिसके जवाब में भारत ने अत्यंत सटीक और आक्रामक प्रतिक्रिया दी। यह जवाब भारतीय सैन्य शक्ति और रणनीति का स्पष्ट संकेत था कि अब देश किसी भी आंतरिक या बाहरी खतरे को हल्के में नहीं लेगा।
इस बातचीत में अमेरिकी एजेंसियों (US Intelligence Agencies) ने भी अपनी आशंका जताई थी कि India-Pakistan tensions कभी भी पूर्ण युद्ध में तब्दील हो सकते हैं। वेंस की भारत यात्रा के दौरान पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, जिसने इस आशंका को और गहरा कर दिया।
बाद में जब स्थिति और बिगड़ती दिखी, तो अमेरिका ने हस्तक्षेप किया। हालांकि वेंस ने पहले यह कहा था कि India-Pakistan Conflict अमेरिका का मामला नहीं है, लेकिन परिस्थिति को गंभीर होता देख अमेरिका ने डिप्लोमैटिक बैकचैनल के जरिए हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की।
फिलहाल दोनों देशों के बीच सीजफायर (Ceasefire) लागू है, लेकिन सीमा (Border) पर हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ा है, और भारत हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है।






