नई दिल्ली, 03 जनवरी (The News Air): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्लीवासियों के लिए 4,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ के संकल्प को साकार करते हुए अशोक विहार में झुग्गीवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैट्स का उद्घाटन शामिल है। पीएम मोदी ने पात्र लाभार्थियों को फ्लैट्स की चाबियां सौंपी और इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत एक नई शुरुआत की।
झुग्गीवासियों को मिलेगा बेहतर आवास : दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की यह परियोजना झुग्गीवासियों को बेहतर, सुरक्षित और स्वस्थ जीवन का माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। सरकार ने प्रति फ्लैट निर्माण पर 25 लाख रुपये खर्च किए हैं, जिसमें लाभार्थी को सिर्फ 1.42 लाख रुपये का नाममात्र अंशदान और 30,000 रुपये भरण-पोषण के लिए देने होंगे।
द्वारका में CBSE का अत्याधुनिक कार्यालय : पीएम मोदी ने द्वारका में 300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया। इसमें ऑडिटोरियम, एडवांस डेटा सेंटर और जल प्रबंधन प्रणाली जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय को भी मिला तोहफा : प्रधानमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये की लागत से तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में अकादमिक ब्लॉक, द्वारका के पश्चिमी परिसर में एक नया ब्लॉक और नजफगढ़ के वीर सावरकर कॉलेज का भवन शामिल है। इन परियोजनाओं से छात्रों को आधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।