PM Modi 5 Nation Diplomatic Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 2 जुलाई से 9 जुलाई तक के अपने अब तक के सबसे लंबे डिप्लोमैटिक टूर (Diplomatic Tour) पर रवाना हो रहे हैं। इस आठ दिवसीय यात्रा के दौरान वह पांच देशों – घाना (Ghana), त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago), अर्जेंटीना (Argentina), ब्राजील (Brazil) और नामीबिया (Namibia) का दौरा करेंगे। यह दौरा वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका को और मजबूत करने वाला माना जा रहा है।
इस यात्रा की शुरुआत अफ्रीकी देश घाना से होगी, जहां प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीन हब का दौरा करेंगे और संसद को संबोधित करेंगे। यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने घाना की यात्रा की है। घाना के बाद पीएम मोदी कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago) जाएंगे, जहां उन्हें विशेष आमंत्रण पर बुलाया गया है। इस देश में भी वह संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकते हैं।
तीसरे पड़ाव अर्जेंटीना (Argentina) में प्रधानमंत्री मोदी वहां के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई (Javier Milei) के आमंत्रण पर जाएंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रक्षा, खनन, कृषि, तेल-गैस और निवेश जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय वार्ता होगी। भारत और अर्जेंटीना के रिश्तों में यह दौरा एक नई ऊर्जा लाएगा।
ब्राजील (Brazil) में पीएम मोदी 17वें ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) में हिस्सा लेंगे। यह उनकी चौथी ब्राजील यात्रा होगी। इस मंच से मोदी आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ा संदेश देंगे और पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा पहलगाम (Pahalgam) में किए गए हमले की कड़ी निंदा करेंगे, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।
इस ऐतिहासिक यात्रा का अंतिम चरण होगा नामीबिया (Namibia), जहां 27 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा हो रही है। मोदी यहां यूपीआई (UPI – Unified Payments Interface) के विस्तार पर समझौता करेंगे, जिससे भारत की डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) पहल को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिलेगी। यूपीआई पहले से ही भूटान (Bhutan), मॉरिशस (Mauritius), नेपाल (Nepal), सिंगापुर (Singapore), श्रीलंका (Sri Lanka), फ्रांस (France) और यूएई (UAE) में कार्यरत है।
इस पूरे दौरे में पीएम मोदी न सिर्फ भारत की सांस्कृतिक और आर्थिक छवि को और मजबूती देंगे, बल्कि अफ्रीका, कैरेबियन और दक्षिण अमेरिका में भारत की रणनीतिक मौजूदगी को और गहराई देंगे।