प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले तीन सालों में हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। यह कदम भारत में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखकर अत्यंत हर्षित हूं। https://t.co/3BvyyvlkgH
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2025
मंदिर, मठ और विज्ञान के केंद्र
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के मंदिर, मठ और धाम न केवल पूजन और आध्यात्मिक साधना के केंद्र रहे हैं, बल्कि ये विज्ञान और सामाजिक चेतना का भी आधार रहे हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग जैसे ज्ञान दिए, जिनकी आज पूरी दुनिया में सराहना हो रही है।
हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर का ऐलान
पीएम मोदी ने घोषणा की कि देश में कैंसर के इलाज को सुलभ बनाने के लिए सरकार हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोलेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगामी बजट में कैंसर की दवाओं को सस्ता करने के लिए खास प्रावधान किए गए हैं। यह कदम खासतौर पर उन लोगों के लिए राहतभरा होगा, जो इलाज के लिए बड़े शहरों में जाने को मजबूर होते थे।
महाकुंभ को बताया भारत की एकता का प्रतीक
प्रधानमंत्री ने प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ का जिक्र करते हुए इसे भारत की एकता का महाकुंभ बताया। उन्होंने कहा कि इस बार महाकुंभ में पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों ने सेवाभाव से कार्य कर देशवासियों का दिल जीत लिया है।
बागेश्वर धाम में पीएम मोदी का सम्मान
कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम मोदी को ‘द ग्रेट पीएम ऑफ इंडिया’ बताया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब किसी मंदिर में अस्पताल बनने जा रहा है। उन्होंने ऐलान किया कि पीएम मोदी की मां हीराबेन के नाम पर अस्पताल में एक वार्ड भी बनाया जाएगा।
218 करोड़ की लागत से बनेगा अनुसंधान केंद्र
पीएम मोदी ने 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। यह संस्थान खासतौर पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए समर्पित होगा, जिससे पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
बुंदेलखंड के लिए दूसरी बार आए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने 60 दिनों के भीतर दूसरी बार बुंदेलखंड का दौरा किया। इससे पहले, वह 25 दिसंबर 2024 को अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर आए थे, जहां उन्होंने केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया था।