नई दिल्ली, 18 सितंबर,(The News Air): अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अहम मुलाकात हो सकती है। इस बात का दावा खुद ट्रंप ने किया है। यह मुलाकात अगले हफ्ते हो सकती है। दरअसल, अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। चुनाव प्रचार के बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने बताया कि वह अगले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने मिशिगन के फ्लिंट में चुनाव अभियान के दौरान इस बात की जानकारी दी। इस दौरान वे भारत के साथ अमेरिका के व्यापार को लेकर बात कर रहे थे। दोनों नेताओं की अमेरिका में मुलाकात होगी। हालांकि इस बैठक में कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी वार्षिक क्वाड समिट में शामिल हो रहे हैं। इसके भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान सदस्य हैं। इसके लिए वो 21 सितंबर से तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह संयुक्त महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को भी संबोधित करेंगे।
बाइडेन का अंतिम क्वाड समिट
क्वाड समिट अमेरिका के विलमिंगटन, डेलावेयर में हो रही है। यह राष्ट्रपति जो बाइडेन का गृह नगर है। इस मीटिंग में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज और जापानी प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो भी शामिल होंगे। यह संगठन इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल को काउंटर करने के लिए गठित किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसके सूत्रधार रहे हैं। यह शिखर सम्मेलन उनका राष्ट्रपति के रूप में आखिरी शिखर सम्मेलन है। इधर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। ट्रंप ने कहा कि वो एक शानदार व्यक्ति हैं। ट्रंप ने आगे कहा कि मोदी अगले हफ्ते मुझसे मिलने आ रहे हैं। राष्ट्रपति नहीं रहने के बावजूद ट्रंप विदेशी राष्ट्राध्यक्षों से मिलते रहते हैं। उन्होंने जुलाई में फ्लोरिडा में हंगरी के राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन से भी मुलाकात की थी।
ट्रंप ने साल 2020 में भारत का किया था दौरा
अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने साल 2020 में भारत का दौरा किया था। उनके स्वागत के लिए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें 100,000 से अधिक लोग शआमिल हुए थे। दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंध है। वहीं इससे पहले साल 2019 में मोदी ने टेक्सास में हाउडी कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बुलाया था। इसमें 50,000 से अधिक लोग शामिल हुए थे।