Kangana Ranaut on PM Modi and Putin: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भगवत गीता पूरी दुनिया की धरोहर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन संस्कृति के सबसे बड़े एंबेसडर (राजदूत) हैं।
कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने भारत की संस्कृति और सनातन धर्म को वैश्विक पटल पर एक नई पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि सनातन और हमारी संस्कृति के, हमारे भारतवर्ष के सबसे बड़े जो एक एंबेसडर हो गए हैं, वो प्रधानमंत्री जी हैं।”
‘पुतिन और गीता का कनेक्शन’
कंगना ने उम्मीद जताई कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भगवद गीता पढ़ेंगे, तो उनका भारत और यहां के लोगों से रिश्ता और भी गहरा हो जाएगा। उन्होंने कहा, “गीता में जो सत्य है, वो सनातन है और वो सदा हमें प्रेरित करता है। उसमें कर्म को लेकर, युद्ध को लेकर, भाव को लेकर और अपने-पराए को लेकर जिस तरह से बातें कही गई हैं, अगर पुतिन जी पढ़ेंगे तो अवश्य ही भारत से, हमारी भूमि से और हमारे लोगों से उनका नाता और भी गहरा हो जाएगा।”
‘भारत भाग्यवान है, जिसे मोदी जैसे पीएम मिले’
कंगना ने व्लादिमीर पुतिन के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, “पुतिन ने पहले ही कहा है कि भारत बहुत ही भाग्यवान है कि जिन्हें नरेंद्र मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री मिले।” कंगना का मानना है कि जब पुतिन पीएम मोदी के विचारों के साथ-साथ गीता से जुड़ेंगे, तो उन्हें जीवन को देखने का एक नया नजरिया (Perspective) मिलेगा, जो भगवान श्री कृष्ण की कृपा से ही संभव है।
जानें पूरा मामला
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी 23वीं वार्षिक शिखर वार्ता हुई है। इसी दौरान पीएम मोदी ने पुतिन को भगवद गीता भेंट की, जिस पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और रूस के बीच कूटनीतिक और सांस्कृतिक संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं।
मुख्य बातें (Key Points)
-
कंगना रनौत ने पीएम मोदी को सनातन और भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा ब्रांड एंबेसडर बताया।
-
उन्होंने कहा कि गीता विश्व की धरोहर है और पुतिन इसे पढ़कर भारत के और करीब आएंगे।
-
कंगना ने पुतिन के उस बयान को याद किया जिसमें उन्होंने भारत को मोदी जैसा पीएम मिलने पर भाग्यशाली बताया था।
-
पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को भगवद गीता भेंट की है।






