पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम मोदी ने आदि कैलाश के किए दर्शन

0
PM performs pooja and darshan at Parvati Kund (Pithoragarh), in Uttarakhand on October 12, 2023.
PM performs pooja and darshan at Parvati Kund (Pithoragarh), in Uttarakhand on October 12, 2023.

पिथौरागढ़, 12 अक्टूबर (The News Air) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को एक दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने आदि कैलाश के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने भोलेनाथ और माता पार्वती को नमन किया। उसके बाद उन्होंने वहां बनाए गए आसन पर बैठ कर ध्यान लगाया।

इतना ही नहीं आदि कैलाश की बर्फ से ढकी सुंदरता और उस पर पड़ती सूर्य की किरणों से चांदी की तरह चमकी सुंदरता को देखकर पीएम मंत्रमुग्ध हो गए।

इसके बाद पीएम मोदी आदि कैलाश के पास स्थित पार्वती कुंड के दर्शन करने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने मंदिर में प्रवेश करने से पहले मंदिर में प्रवेश द्वार पर कुछ देर ध्यान किया। उसके बाद उन्होंने मंदिर के बाहर पूजा की।

मंदिर में प्रवेश करने के बाद पुजारी ने उन्हें तिलक लगाया। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की।

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने मंदिर के अंदर डमरू बजाकर बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की, फिर पूजा की ज्योति फिराई, उसके बाद शंख बजा कर पूजा पूरी की।

पूजा पूरी होने के बाद मंदिर के पुजारी ने प्रधानमंत्री के हाथ में कलावा बांधा जिसके पीएम मोदी ने पुजारी को दक्षिणा भी दी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments