स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलंपिक में भारत के गोल्ड मेडल की आस बंधने के साथ ही टूट गई। भारतीय रेस्लर विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले अधिक वजन के कारण ओलंपिक संघ ने डिस्क्वालिफाई कर दिया है। इससे भारतीय रेसलर को बड़ा झटका लगा है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम सब आपके साथ हैं।






