PI Industries के शेयरों में 9% का उछाल, दो दिनों में 12% चढ़ा शेयर, जानिए वजह

0
PI Industries Share Price
PI Industries Share Price

PI Industries Share Price : कीटनाशक और एग्रोकेमिकल कंपनी PI Industries के शेयरों में आज 9 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इंट्राडे में यह शेयर 3,412.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। वहीं, आज गुरुवार को यह स्टॉक 8.11% बढ़कर 3,375 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, दिसंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे बेहतर रहे हैं, जिसके चलते पिछले दो दिनों में इसके शेयरों में 12 फीसदी की तेजी आ चुकी है। मैनेजमेंट को मार्जिन और रिटर्न में लगातार सुधार के साथ 20 प्रतिशत से अधिक रेवेन्यू ग्रोथ का भरोसा है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

Q3FY23 में PI इंडस्ट्रीज का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर 58 फीसदी बढ़कर 351.80 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 1,613 करोड़ रुपये हो गया। हायर चैनल इन्वेंट्री के साथ प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण घरेलू निर्माण 2 प्रतिशत सालाना बढ़कर 285 करोड़ रुपये हो गया।

ग्रॉस मार्जिन सालाना आधार पर 73 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 47.2 प्रतिशत हो गया, जबकि Ebitda मार्जिन 387 बेसिस प्वाइंट सालाना बढ़कर 25.7 प्रतिशत हो गया। कंपनी ने कहा कि फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेटिंग लीवरेज के कारण मार्जिन में सुधार हुआ है।

क्या है कंपनी का प्लान

नतीजों को लेकर मैनेजमेंट ने कहा कि पिछले दो से तीन सालों में नए प्रोडक्ट्स ने कुल रेवेन्यू का लगभग 17-18 फीसदी योगदान दिया। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में चार से पांच प्रोडक्ट लॉन्च होंगे। नए प्रोडक्ट्स के विस्तार के लिए आम तौर पर तीन से चार साल लगते हैं। कंपनी के पास ~$1.8 बिलियन की मजबूत ऑर्डर बुक है और राजस्व का बड़ा हिस्सा ऑर्डर बुक से है।

ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को लेकर अपनी रेटिंग को अपग्रेड किया है। ब्रोकरेज ने इसे होल्ड से अपग्रेड करके Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज को CSM बिजनेस के बेहतर ग्रोथ आउटलुक और कंपनी के प्रदर्शन में स्थिरता की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने कहा, “1.8 बिलियन डॉलर के मजबूत CSM ऑर्डर बैकलॉग आगे कंपनी की ग्रोथ के लिए बेहतर संकेत हैं। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मजबूत राजस्व वृद्धि में सहायता के लिए हर साल चार से पांच नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग और घरेलू सेगमेंट में बागवानी में प्रवेश करना भविष्य के प्राइस परफॉर्मेंस के लिए अहम ट्रिगर हैं।”

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments