एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म रामायण (Ramayana) इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म की शूटिंग भी मुंबई में शुरू हो चुकी है। फिल्म के शूटिंग सेट से 2 बार फोटोज लीक हो चुकी है, जिससे मेकर्स का पारा हाई हो गया है। अब खबर है कि शूटिंग सेट से आगे कोई और फोटोज लीक ना इसके लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। आपको बता दें कि तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) राम और साई पल्लवी (Sai Pallavi) सीता की रोल प्ले कर रहे हैं। दोनों ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। खबरों की मानें तो फिल्म को 3 पार्ट में बनाया जाएगा, जिसका पहला पार्ट 2025 में रिलीज होगा।
रामायण की शूटिंग में बड़े बदलाव
नितेश तिवारी और टीम मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी एरिया में रणबीर कपूर की रामायण की शूटिंग कर रहे हैं। आउटडोर लोकेशन के कारण शूटिंग सेट से फोटोज लीक हो गईं और ऐसा डायरेक्टर दोबारा नहीं होने देना चाहते हैं। इसलिए नितेश ने कथित तौर पर रामायण की ज्यादातर शूटिंग इनडोर में करने की प्लानिंग की है। एक सूत्र ने मिड डे को बताया कि मेकर्स ने इनडोर शूट पर फोकस करने का फैसला किया है, जिससे फोटोज लीक की संभावना कम होगी। अगले कुछ हफ्तों तक आउटडोर शूटिंग रात में होगी। इसके अलावा सेट के आसपास फैन्स और फोटोग्राफर्स से बचने के लिए सिक्योरिटी और ज्यादा टाइट कर दी गई है।
रामायण सेट पर नो फोन पॉलिसी नियम
आपको बता दें कि रामायण के सेट पर पहले से ही नो फोन नियम है और नितेश तिवारी इसमें कोई भी बदलाव करने के मूड में नहीं है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स सिटी में बारिश शुरू होने तक रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म रामायण की शूटिंग करेंगे। मेकर्स शूटिंग का कुछ शेड्यूल जून तक पूरा करना चाहते हैं। कहा जा रहा है फिलहाल फिल्म से जुड़े कुछ खास सीन्स की शूटिंग की जा रही है। बता दें कि फिल्म में रणबीर और साई के अलावा लारा दत्ता, सनी देओल, अरुण गोविल, साक्षी तंवर और नवीन पॉलीशेट्टी भी हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।