Pakistan Hikes Fuel Prices: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट में फंसी हुई है. महंगाई आसमान पर है. लोगों के लिए जरूरी चीजें भी जुटा पाना मुश्किल हो रहा है. डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए की कीमत लगातार गिर रही है. इस बीच तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है. पेट्रोल के दाम (Petrol Price) में 22 रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है. पाकिस्तान (Pakistan) में पेट्रोल की कीमत अब 272 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में बढ़ोत्तरी से देश में महंगाई और बढ़ेगी. पेट्रोल (Petrol) के दाम में बढ़ोतरी के बाद ‘मिनी-बजट’ से आम लोगों पर महंगाई पर बोझ बढ़ेगा. IMF ने कर्ज देने के लिए सख्त शर्तें रखी हैं, इनमें डीजल और पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी भी शामिल है.
पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम आसमान पर
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मिनी बजट को जारी करने के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने बुधवार (15 फरवरी) रात पेट्रोल और गैस की कीमतों में ऐतिहासिक वृद्धि की. 22.20 रुपये की वृद्धि के बाद पेट्रोल की कीमत 272 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वित्त विभाग की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपये के अवमूल्यन के कारण दाम बढ़े हैं. ऐसा माना जा रहा है कि लोन किश्त को अनलॉक करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को खुश करने के लिए ऐसा किया गया है.
पाकिस्तान में पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतें
पाकिस्तान में 22.20 रुपये की वृद्धि के साथ पेट्रोल की कीमत 272 रुपये प्रति लीटर हो गई. हाई-स्पीड डीजल की कीमत 17.20 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 280 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मिट्टी का तेल 12.90 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब 202.73 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा. वहीं, लाइट डीजल तेल 9.68 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 196.68 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक नई कीमतें गुरुवार (16 फरवरी) सुबह 12 बजे से लागू होंगी.
पटरी पर लौटेगी अर्थव्यवस्था?
रिपोर्ट के मुताबिक मूडीज एनालिटिक्स से जुड़ी वरिष्ठ अर्थशास्त्री कैटरीना एल ने भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान में महंगाई 2023 की पहली छमाही में औसतन 33 फीसदी हो सकती है और अकेले आईएमएफ से राहत मिलने से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की संभावना नहीं है. जानकारी के मुताबिक मिनी-बजट के माध्यम से पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के नेतृत्व वाली शहबाज सरकार का उद्देश्य बजट घाटे को कम करना और अपने टैक्स संग्रह को बढ़ाना है.