अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर के गांव दुतारांवाली के निकट आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति बेसुध हालत में मिला। जिसे थाना बहाववाला पुलिस ने 108 के माध्यम से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस युवक की पहचान करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दुतारांवाली सेमनाले के निकट एक व्यक्ति घायल और बेसुध हालत में पड़ा मिला। जिसकी सूचना लोगों ने थाना बहाववाला पुलिस को दी। जिस पर पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया। व्यक्ति के शरीर पर चोटों के निशान हैं। उसकी कोई पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस अज्ञात युवक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।