सुल्तानपुर लोधी(The News Air): धार्मिक नगरियों को आपस में जोड़ने के मकसद से सुल्तानपुर लोधी से नकोदर तक एक पंजाब रोडवेज की सरकारी बस सेवा शुरू की गई है। जो की पावन नगरी सुल्तानपुर लोधी के निवासियों की बड़ी देर से मांग थी। इस बस सेवा की शुरआत राज्य सभा मैंबर संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने अन्य संतो के साथ इस बस की सवारी कर संगतों के साथ जयकारों की गूंज में हरी झंडी लेकर की।
जानकारी देते हुए संत सीचेवाल ने बताया कि नकोदर से सुल्तानापुर लोधी वाया डल्ला साहिब, लोहियां खास रूट पर नियमित बस सेवा शुरू हुई है। लंबे समय से लोग इस रूट पर सरकारी बसें चलाने की मांग कर रहे हैं। यह मार्ग कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा की धार्मिक नगरो को जोड़ने का यह प्रयास काफी प्रशसनीय है । इस दौरान सुल्तानपुर लोधी की एस डी एम चंदरा ज्योति सिंह ने बताया कि यह बस सेवा रोजाना सुबह 10 बजे सुल्तानपुर लोधी से शुरू होगी जो की नकोदर तक जाया करेगी ।






