AC Coach में पैर रखने की जगह नहीं, टॉयलेट में बैठकर यात्रा करने पर मजबूर लोग, Rahul Gandhi ने..

0
AC Coach

केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय रेलों की बदहाली को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर केरल एक्सप्रेस का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में, यात्रियों को टॉयलेट के गेट के बाहर लेटकर सफर करते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं एक यात्री तो टॉयलेट के अंदर सोते दिखाई दे रहा है। हैरानी की बात यह है कि ये वीडियो केरल एक्सप्रेस के एसी कोच का है, जिसमें इतनी भीड़ है कि पैर तक रखने की जगह दिखाई नहीं दे रही है।

राहुल गांधी ने इस वीडियो को साझा करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘नरेंद्र मोदी के राज में ‘रेल का सफर’ सज़ा बन गया है! आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ ‘एलीट ट्रेनों’ का प्रचार कर रही मोदी सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है। लोग कन्फर्म टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे, आम आदमी ज़मीन पर और टॉयलेट में छिप कर यात्रा करने को मजबूर है। मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमज़ोर कर ‘अयोग्य’ साबित करना चाहती है, ताकि उसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके। आम आदमी की सवारी को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में जुटी मोदी सरकार को हटाना होगा।’

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर जो वीडियो साझा किया है उसे एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में, यात्री मलयालम में दिल्ली से तिरुवनंतपुरम तक जाने वाली केरल एक्सप्रेस के एसी कोच के हालत बताता नजर आ रह है। यात्री ने कहा कि ट्रेन के कोच में भारी भीड़ है और यात्रियों को टॉयलेट में बैठकर सफर करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इस यात्री ने ये भी कहा कि जिन लोगों के पास कंफर्म टिकट हैं, वे भी अपनी सीट पर ढंग से बैठकर सफर नहीं कर पा रहे हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments