पटियाला, 23 अप्रैल (The News Air): पटियाला में दस साल की बच्ची की केक खाने से हुई मौत के बाद बेकरी से भरे केक के दो सैंपल जांच रिपोर्ट में सब स्टैंडर्ड पाए गए हैं। केक में आर्टिफिशियल स्वीटनर (सैकरीन) की उच्च मात्रा ज्यादा मिली है।
पटियाला जिला सेहत अधिकारी डॉ. विजय के मुताबिक फूड व ड्रिंक्स में कम मात्रा में आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल होना चाहिए। ज्यादा मात्रा में प्रयोग करने से संबंधित खाद्य पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्ति के खून में ग्लूकोज का स्तर अचानक से बढ़ सकता है और यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। उन्होंने बताया कि संबंधित बेकरी मालिक के खिलाफ पहले ही पुलिस की ओर से केस दर्ज किया जा चुका है।
24 मार्च को पटियाला की रहने वाली 10 साल की मानवी का जन्मदिन था। मानवी अपनी बहन व मां के साथ नाना-नानी के घर रहती है। परिवार वालों ने मानवी के लिए न्यू कान्हा बेकरी से ऑनलाइन केक ऑर्डर किया। केक की डिलीवरी होने के बाद शाम करीब सात बजे मानवी ने केक काटा और फिर सभी ने इसे खाया था, लेकिन केक खाने के बाद परिवार के सदस्यों की तबीयत होने लगी। बाकी सब तो बाद में ठीक हो गए, लेकिन मानवी की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसकी मौत हो गई।
मामला मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद सेहत विभाग व पुलिस प्रशासन हरकत में आया। संबंधित बेकरी मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बेकरी की वर्कशॉप से केक के चार सैंपल भरे गए थे, जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आ गई। इनमें से दो सब स्टैंडर्ड मिले हैं, जबकि दो की रिपोर्ट सही है।