शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है। टिकट खिड़की पर यह फिल्म अकेले भारत में 500 करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी एक हजार करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा है। ऐसे में शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘जवान’ से भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) इसी साल जून में रिलीज होने वाली है। मीडिया रिपोर्टों पर भरोसा किया जाए, तो शाहरुख खान की जवान में साउथ के बड़े स्टार की एंट्री हो सकती है।
जवान का डायरेक्शन ‘एटली’ कर रहे हैं। इस फिल्म में पहले ही कई बड़े कलाकारों को लिया जा चुका है। इनमें नयनतारा और विजय सेतुपति प्रमुख नाम हैं, जो फिल्म में भूमिका निभा रहे हैं। फिल्मी गलियारों में यह खबर भी है कि जवान में थलपति विजय एक रोमांचक कैमियो कर रहे हैं। हालांकि यह खबर अभी कन्फर्म नहीं है। इस बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की जवान में ‘पुष्पा’ फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन भी भूमिका निभा सकते हैं। खबर कन्फर्म होती है, तो यह अल्लू अर्जुन का बॉलीवुड डेब्यू होगा। कहा जा रहा है कि एटली ने अल्लू अर्जुन से फिल्म में एक विशेष कैमियो के लिए कॉन्टैक्ट किया है। अगर खबर सच होती है तो शाहरुख और अल्लू अर्जुन की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचा सकती है।
peepingmoon.com की रिपोर्ट में बताया गया है कि अल्लू अर्जुन ने अभी तक जवान में रोल निभाने के लिए हामी नहीं भरी है। उम्मीद जताई जा रही है कि अल्लू इस फिल्म में भूमिका निभाने के लिए राजी हो सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि अल्लू को जिस किरदार के लिए पेशकश की गई है, वह फिल्म की कहानी से कनेक्ट करता है। अगर ‘पुष्पा’ स्टार जवान में दिखाई देते हैं, तो टिकट खिड़की पर ‘आग’ लगने की उम्मीद तो की ही जानी चाहिए। जून का महीना छुट्टियों का होता है। गर्मियों में बड़ी तादाद में दर्शक इस फिल्म के लिए सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं।