मेकर्स का मास्टरस्ट्रोक
पठान (Pathaan) की जबरदस्त सक्सेस और फिल्म के 500 करोड़ की क्लब में शामिल होने के बाद अब मेकर्स (Pathan Makers) ने भी जबरदस्त मास्टरस्ट्रोक खोला है। जिसको जानकर तो आप भी खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, ‘पठान’ फिल्म के मेकर्स ने वर्ल्डवाइड ‘पठान’ की सफलता को देखते हुए 17 फरवरी 2023 को यानी कल ‘पठान डे’ (Pathan Day) घोषित कर दिया है।
फैंस के लिए बड़ा तोहफा
गौरतलब हैं कि कल यानी ‘पठान डे’ के दिन आईनॉक्स, पीवीआर, और सिनेपॉलिस ने ‘पठान’ के टिकट के दाम घटा दिए हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। यानी अब आप इस फिल्म को कम कीमत में देख सकेंगे। बता दें कि अब इस फिल्म को देखने के लिए केवल 110 रुपये खर्चा करना होगा।
इसलिए दिया मेकर्स ने तोहफा
गौरतलब है कि मेकर्स ने यह तोहफा ‘पठान’ के 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की खुशी में दिया है। बता दें कि इस फिल्म के जरिए एक्टर शाहरुख खान ने चार साल बाद पर्दे पर अपनी वापसी की है। साथ ही इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिया है। इतना ही नहीं फिल्म आए दिन एक नया इतिहास बना रही है। फिल्म के सक्सेस से फिल्म मेकर्स बेहद खुश हैं।