शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की कमबैक फिल्म पठान (Pathaan) की ताबड़तोड़ कमाई रिलीज होने के दो हफ्तों के बाद भी जारी है। पठान ने जहां पहले ही कमाई के सारे रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर दिया है तो वहीं अब तीसरे हफ्ते में इस फिल्म के नाम पर एक और बड़ी कामयाबी दर्ज हो गई है। पठान ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में 900 करोड़ के आकंड़े को पार कर लिया है और अब जल्द ही ये फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में इंट्री मार सकती है।
900 करोड़ के पार पहुंची पठान की कमाई
यशराज बैनर की तरफ से जारी एक प्रेस नोट के मुताबिक पठान का टोटल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 901 करोड़ रुपये का हो गया है। अगर घरेलू स्तर पर कमाई की बात करें तो इंडिया में पठान ने कुल 558.40 करोड़ रुपये की कमाई की है तो वहीं विदेशों में इस फिल्म ने 342.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यशराज बैनर ने कहा कि पठान हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है पठान
बता दें कि पठान 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। रिलीज होने के साथ ही पठान की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। पठान ने पहले ही दिन 50 करोड़ से ज्यादा का ओपनिंग कलेक्शन किया था जो कि अब का सबसे ज्यादा है। पठान ने केवल दो दिनों में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था। यही नहीं पठान एक वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है।
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म है पठान
पठान से शाहरुख खान चार साल से भी ज्यादा वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म यशराज बैनर के तले बनी स्पाई यूनिवर्स का भी हिस्सा है। इसे वार फेम सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। पठान में शाहरुख खान ने एक अंडरकवर एजेंट का रोल प्ले किया है। शाहरुख के अलावा पठान में दीपिका पादुकोण भी नजर आई हैं। दीपिका इस फिल्म में ISI एजेंट का रोल प्ले किया है। वहीं जॉन अब्राहम ने इस फिल्म में मेन विलेन का रोल किया है। पठान में सलमान खान का कैमियो भी है।