Parliament Session Live Updates: दलितों पर हार का ठीकरा फोड़ती है कांग्रेस,

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि संविधान की वजह से मुझे यहां तक आने का अवसर मिला. संविधान की भावना हमारे लिए मूल्यवान है. संविधान हमारे लिए मार्गदर्शक का काम करता है. संविधान लाइट हाउस की तरह काम करता है. इससे पहले पीएम मोदी ने कल मंगलवार को लोकसभा में हंगामे के बीच अपना भाषण दिया था.

  • 03 Jul 2024 01:05 PM (IST)
    कांग्रेस की खुशी का कारण समझ नहीं आताः PM मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव नतीजों ने पूरी दुनिया को आश्वस्त किया है. किंतु-परंतु का दौर खत्म हो गया है. भारत आज दुनिया के निवेशकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है. उन्होंने कहा कि विपक्ष इन दिनों काफी खुश है. कांग्रेस के लोगों की खुशी का कारण समझ नहीं आ रहा. क्या ये खुशी नर्वस नाइंटीज के शिकार की वजह से है. क्या कांग्रेस की हार की हैट्रिक की वजह से है. क्या एक और लॉन्चिंग के नाकाम होने की खुशी है?

  • 03 Jul 2024 01:01 PM (IST)
    महिला अत्याचार पर विपक्ष का सिलेक्टिव रवैया निराशाजनकः PM मोदी

    पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि महिला अत्याचार पर विपक्ष का सिलेक्टिव रवैया निराशाजनक है. बंगाल से एक महिला की पिटाई की तस्वीर सामने आई. लेकिन दिग्गजों ने इस पर कुछ नहीं कहा. दिग्गजों ने इस पर इसलिए कुछ नहीं कहा क्योंकि मामला किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ था. संदेशखाली की तस्वीरें रोंगटे खड़ी करने वाली थीं.

  • 03 Jul 2024 12:51 PM (IST)
    ट्रांसजेंडर्स को मुख्यधारा में लाएः PM मोदी

    पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने ट्रांसजेंडर्स को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया. ट्रांसजेंडर्स के लिए हमने कानून बनाया. जिन्हें पूजा नहीं जाता था, उन्हें सम्मान भी दिया और पूजा भी की. हमारा मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास है. हम वोट की राजनीति नहीं करते. हमने काम किए और वोट नहीं देखे.

  • 03 Jul 2024 12:46 PM (IST)
    विपक्ष के पास लड़ाई का हौसला नहींः PM मोदी

    विपक्ष के वॉकआउट पर पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास लड़ाई का हौसला नहीं है. देश के जनादेश को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है. मैं तो कर्तव्य से बंधा हुआ हूं. उनकी सारी हरकतें नाकाम हुई तो उन्होंने वॉक आउट कर दिय. उन्होंने आगे कहा कि हमने फसल खरीद में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. एमएसपी में भी रिकॉर्ड खरीदारी की है. किसानों को सामर्थ्यवान बनाने की कोशिश है. किसान कल्याण हमारी योजना के केंद्र में है. हमने कभी भी किसानों को संकट में आने नहीं दिया.

  • 03 Jul 2024 12:42 PM (IST)
    विपक्ष के वॉक आउट की भर्त्सनाः सभापति

    विपक्ष के वॉकआउट पर निराशा जताते हुए सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि विपक्ष ने सदन नहीं मर्यादा छोड़ी है. आज संविधान का अनादर हुआ है. विपक्ष के वॉक आउट की भर्त्सना करता हूं. संविधन रटने की नहीं बल्कि रटने की किताब है. संविधान जीने की किताब है.

  • 03 Jul 2024 12:40 PM (IST)
    PM के भाषण के बीच विपक्ष का वॉकआउट

    राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि देश देख रहा है. झूठ फैलाने वालों में सच सुनने की ताकत नहीं होती. विपक्ष के वॉक आउट के बीच पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग उच्च सदन को अपमानित कर रहे हैं. विपक्ष ने सदन का अपमान किया. मैदान छोड़कर भाग जाना विपक्ष का नसीब है.

  • 03 Jul 2024 12:34 PM (IST)
    10 सालों में किसानों के लिए कई काम किएः PM मोदी

    हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमारी खेती हर तरीके लाभकारी हुई है. किसानों को फायदा हुआ है. हम कई तरीकों से किसानों को ताकत देने का काम किया है. 10 सालों में किसानों के लिए कई काम किया है. किसानों को फसल ऋण मुहैया कराया है. एमएसपी पर फसल खरीदी गई. कम कीमतों पर खाद की व्यवस्था की गई. छोटे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए. पहले किसान क्रेडिट कार्ड मिलना मुश्किल हुआ करता था. सभी किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिला. पहले छोटे किसानों को लाभ नहीं मिलता था.

  • 03 Jul 2024 12:28 PM (IST)
    वैश्विक स्तर पर अभूतपूर्व बदलाव होगाः PM मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि देश जब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. तो इसका असर हर किसी पर पड़ेगा. विकास हर वर्ग का होगा. तब देश में हर स्तर सुधार होगा. यही नहीं तीसरे नंबर पर आने पर वैश्विक स्तर पर अभूतपूर्व बदलाव भी होगा.

  • 03 Jul 2024 12:26 PM (IST)
    कांग्रेस रिमोट सरकार चलाने की आदीः PM मोदी

    कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विद्वानों ने ऑटो पायलट मोड पर सरकार चलाई है. कांग्रेस ऑटो मोड वाली सरकार चाहती है. कांग्रेस रिमोट सरकार चलाने की आदी है.

  • 03 Jul 2024 12:22 PM (IST)
    ये चुनाव भविष्य के संकल्पों का मुहरः PM मोदी

    पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपने भाषण में कहा कि ये चुनाव 10 साल की सिद्धियों का परिणाम है. ये चुनाव भविष्य के संकल्पों का मुहर है. तीसरा मौका विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मिला है. विपक्ष कह रहा है कि नेता विपक्ष को बोलने दो.

  • 03 Jul 2024 12:19 PM (IST)
    PM भाषण के बीच विपक्षी सांसदों का हंगामा

    पीएम मोदी की ओर से संविधान को लेकर दिए जा रहे भाषण के बीच विपक्षी सांसदों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. कल लोकसभा में भी विपक्षी सांसदों ने हंगामा मचाया था. आज भी हंगामा हो रहा है.

  • 03 Jul 2024 12:17 PM (IST)
    संविधान हमारे लिए लाइट हाउस की तरहः PM मोदी

    संविधान को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि संविधान की वजह से मुझे यहां तक आने का अवसर मिला. संविधान की भावना हमारे लिए मूल्यवान है. संविधान हमारे लिए मार्गदर्शक का काम करता है. संविधान लाइट हाउस की तरह काम करता है. उन्होंने आगे कहा कि जब हमने 24 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का फैसला लिया तब यहां जो संविधान लहरा रहे हैं उन्होंने इसका विरोध किया था.

  • 03 Jul 2024 12:13 PM (IST)
    जनता ने जी भरकर अपना समर्थन दियाः PM मोदी

    राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि 10 सालों के अखंड एक निष्ठ अविरत सेवा भाव से किए कार्यों को लेकर जनता ने जी भरकर अपना समर्थन दिया है. देश की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है. देश की बुद्धि पर गर्व होता है. क्योंकि देश की जनता ने प्रोपैंगेंडा को परास्त किया है. काम को समर्थन दिया है. भरोसे की राजनीति पर विजय की मुहर लगाई है.

  • 03 Jul 2024 12:10 PM (IST)
    दशकों के बाद तीसरी बार सेवा का मौका दियाः PM मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि दशकों बाद देश की जनता ने किसी को लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है. 60 साल के बाद ऐसा हुआ है जब 10 साल बाद किसी की तीसरी बार वापसी हुई है. ऐसे में तीसरी बार सरकार का बनना यह एक असामान्य घटना है. इस तरह का परिणाम कुछ लोगों की समझ में नहीं आया.

  • 03 Jul 2024 12:09 PM (IST)
    भाषण में प्रेरणा और प्रोत्साहनः पीएम मोदी

    राज्यसभा में अपने संबोधन में PM मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में देशवासियों के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन दोनों ही था.

  • 03 Jul 2024 12:01 PM (IST)
    राज्यसभा में पहुंचे PM मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी राज्यसभा पहुंच गए हैं. वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर थोड़ी देर में राज्यसभा में भाषण देंगे.

  • 03 Jul 2024 11:36 AM (IST)
    प्राइवेट सेक्टर में नौकरी से जुड़ा कानून लाया जाएः BSP सांसद

    बीएसपी सांसद रामजी ने कहा कि एससी और एसटी लोगों को प्रमोशन देने से जुड़ा बिल पास कराया जाए. यहां तक की प्राइवेट सेक्टर में भी इस बिरादरी को नौकरी दिए जाने का कानून लाया जाए.

  • 03 Jul 2024 11:33 AM (IST)
    ST-SC लोगों का जीवनस्तर कब सुधरेगाः BJD सांसद बिशी

    बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद निरंजन बिशी ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी बड़ी संख्या में अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं. पढ़ाई के मामले में भी एससी और एसटी के लोग बहुत पीछे है. अब तक इनके जीवन स्तर में कोई बदलाव नहीं आया है, आखिर इनके जीवन स्तर में बदलाव कब आएगा. सरकारी नौकरियों में भी इन लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है.

  • 03 Jul 2024 11:16 AM (IST)
    खरगे ने उठाया हाथरस हादसे का मुद्दा

    राज्यसभा सत्र शुरू होने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाथरस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया. हाथरस में जिस तरह का सत्संग हुआ. इस तरह के आयोजन को लेकर पूरी जांच की जानी चाहिए. आयोजनस्थल के करीब कितने अस्पताल हैं, क्या बेहतर व्यवस्था है. आने-जाने की कैसी व्यवस्था है. इस तरह के आयोजन को लेकर एक कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए. अंध विश्वास और नकली बाबाओं पर अंकुश लगाया जाना चाहिए. हादसे को लेकर गृह मंत्री का बयाना आना चाहिए.

  • 03 Jul 2024 11:09 AM (IST)
    हाथरस हादसे पर राज्यसभा में शोक

    उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे पर 120 से अधिक लोगों के मारे जाने को लेकर राज्यसभा में शोक जताया गया. सदन ने मृतक के सम्मान में 2 मिनट का मौन भी रखा. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

  • 03 Jul 2024 10:35 AM (IST)
    उनकी बाल बुद्धि तो आपकी बुद्धि क्याः संजय राउत

    शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “जिस तरह से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं वैसे ही राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. प्रधानमंत्री विपक्ष के नेता का सम्मान नहीं करेंगे और इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, हम इसलिए कहते हैं कि संविधान खतरे में हैं और मोदी-शाह संविधान के हत्यारे हैं. आप राहुल गांधी की बात का प्रतिवाद कर सकते हैं, अगर उनकी बाल बुद्धि है तो आपकी बुद्धि क्या है.” उन्होंने आगे कहा कि जनता ने आपको सबक सिखाया है, आपने अपना बहुमत गंवा दिया है और इसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं. इसलिए आपका उनके लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना सही नहीं है.”

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments