पैरिस, 31 जुलाई (The News Air): – लवलीना बोरगोहेन ने पेरिस ओलंपिक में अपनी वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वे मेडल से एक जीत दूर हैं। उनका अगला मैच 4 अगस्त को वर्ल्ड नंबर-1 चीन की ली क्वीन से होगा। लवलीना बोरगोहेन ने आज यहां पेरिस ओलंपिक 2024 में चल रहे ओलंपिक खेलों के महिलाओं के 75 किग्रा भार वर्ग के राउंड ऑफ 16 मैच में नोर्वे की सुन्नीवा हाफस्टेड पर जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इस मैच में लवलीना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की।
लवलीना बोरगोहेन को इस मैच में 5 जजों से पहले और दूसरे राउंड में परफेक्ट 10 मिले, तीसरे राउंड में लवलीना ने तीन जजों से 9 और 2 जजों से 10 अंक पाए। मैच के अंत में उनका स्कोर 29, 30, 29,30, 29 था. उन्होंने 5-0 से ये मुकाबला जीत लिया।