नई दिल्ली, 05 अगस्त (The News Air): भारतीय खिलाड़ी कब और किन खेलों में आएंगे नजर?
12:30 PM- शूटिंग- मिक्स्ड स्कीट टीम (क्वालिफिकेशन)- अनंतजीत सिंह और महेश्वरी चौहान
1:30 PM- टेबल टेनिस – राउंड ऑफ 16- भारत vs रोमानिया
3:25 PM- एथलेटिक्स- महिला 400 मीटर- किरण पहल
6:30 PM- शूटिंग- मिक्स्ड स्कीट टीम ( ब्रॉन्ज और गोल्ड मैच)- अनंतजीत सिंह और महेश्वरी चौहान ने क्वालिफाई किया तो
10:34 PM- एथलेटिक्स- मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज- अविनाश साबले
लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल मैच कब?
6:00 PM- मेंस बैडमिंटन- ब्रॉन्ज मेडल मैच- लक्ष्य सेन
10वें दिन रेसलिंग का शेड्यूल
6: 30 PM- महिला फ्री-स्टाइल कुश्ती (68 किलो, राउंड ऑफ 16)- निशा दहिया
7: 50 PM- महिला फ्री-स्टाइल कुश्ती (68 किलो, क्वार्टर फाइनल)- निशा दहिया ने अगर राउंड ऑफ 16 जीतकर क्वालिफाई किया तो खेलेंगी.
1: 10 AM (6 अगस्त)- 6: 30 PM- महिला फ्री-स्टाइल कुश्ती (68 किलो, सेमीफाइनल)- निशा दहिया ने अगर क्वार्टर फाइनल जीत क्वालिफाई किया तो.
आज से रेसलिंग के मुकाबले शुरू
पेरिस ओलंपिक में आज से रेसलिंग के मुकाबले शुरू होंगे. इसमें भारत के महिला और पुरुष दोनों पहलवान भाग ले रहे हैं. आज सिर्फ भारत के महिला पहलवान दंगल करते दिखेंगे.






