तीन वर्षीय बच्ची को कार में भूल शादी में पहुंचे Parents, दम घुटने से मासूम की दर्दनाक मौत

0

कोटा, 17 मई (The News Air): राजस्थान के कोटा में पैरेंट्स की लापरवाही के चलते उनकी 3 वर्षीय मासूम बेटी की मौत हो गई। दरअसल बच्ची के मां-बाप उसे कार में भूलकर शादी में चले गए थे। 2 घंटे बाद जब लौटे तो मासूम अचेत मिली। बच्ची संभवत इस दौरान रोई भी होगी, लेकिन शादी समारोह में तेज डीजे बज रहा था। ऐसे में किसी का ध्यान कार की ओर नहीं गया, तेज धूप में कार खड़ी हुई थी। इधर, अचेत बेटी को लेकर परिजन इटावा अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्ची की पहचान गोरविका नागर के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार शाम की है जब बच्ची के माता-पिता शादी समारोह मे गए थे। खतौली थाने के प्रभारी बन्ना लाल ने बताया कि प्रदीप नागर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ जोरावरपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जैसे ही परिवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा, मां और उसकी बड़ी बेटी कार से बाहर निकल आईं और प्रदीप वाहन पार्क करने चले गए।

उन्होंने कहा, ‘प्रदीप को लगा कि गोरविका अपनी मां के साथ कार्यक्रम स्थल के अंदर गई है और उन्होंने कार को लॉक किया तथा समारोह में शामिल होने के लिए चले गये। लगभग दो घंटे तक वे शादी समारोह में ही रहे।’ लाल ने बताया कि जब वे (बच्ची के माता पिता) मिले और एक-दूसरे से गोरविका के बारे में पूछा तो उन्हें पता चला कि वह उनमें से किसी के भी साथ नहीं थी जिसके बाद उन्होंने उसे ढूंढना शुरू कर दिया।

लाल ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने उसे कार की पिछली सीट पर बेहोश पाया और उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खातौली थाने के हेड कांस्टेबल भरतराज गुर्जर ने कहा तीन साल की मासूम बच्ची की गाड़ी में सोते समय दम घुट जाने से मौत हुई है। परिजनों ने किसी तरह की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments