Pappu Yadav on Bihar Election EVM Fraud : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर पप्पू यादव ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ईवीएम पर “कतई भरोसा” नहीं है और वह इस मुद्दे को हमेशा उठाते रहेंगे।
पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह एक “पाप प्रक्रिया” है।
‘पोस्टल बैलेट में हम, EVM में तुम’
पप्पू यादव ने नतीजों में विसंगति का आरोप लगाते हुए कहा, “पूरा बिहार में इंडिया गठबंधन को पोस्टल बैलेट पेपर में 80% बढ़त है और ईवीएम में बढ़त हो गई तुम्हारी?”
उन्होंने इसे “पाप” करार देते हुए ईवीएम पर सवाल उठाए और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा, “ईवीएम पर कतई भरोसा नहीं किया जा सकता है। बैलेट पर कराओ।”
‘EVM बनाने वाले देश को ही भरोसा नहीं’
उन्होंने आगे कहा, “मेरा सवाल तब भी, आज भी, कल भी रहेगा ईवीएम को लेकर। मैं इस मामले में बहुत क्लियर हूं। जो देश ईवीएम बनाया, वही ईवीएम पर भरोसा नहीं किया। जो सबसे लोकतांत्रिक देश है, वही भरोसा नहीं किया।”
‘3 लाख वोटर कहां से बढ़े?’
पप्पू यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का भी संगीन आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “7 करोड़ 42 लाख दिखा रहे हो एसआईआर (SIR) के बाद, और चुनाव वोट में गिर गए 7 करोड़ 45 लाख?”
उन्होंने आरोप लगाया कि 6 तारीख के बाद 22 लाख नए वोटर जोड़े गए, जिनमें से “14 लाख लगभग फर्जी वोटर” थे।
‘जीविका समूह को पैसे क्यों दिए?’
पप्पू यादव ने चुनाव आयोग द्वारा ‘जीविका’ (स्वयं सहायता समूह) को चुनावी प्रक्रिया में शामिल करने पर भी आपत्ति जताई।
उन्होंने कहा, “फिर जीविका को आप चुनाव आयोग में आपने जिम्मेदारी भी दे दी, उसके अकाउंट में पैसे भी दे दिए। वाह रे वाह!”
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
पप्पू यादव ने बिहार चुनाव में हार के बाद EVM पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
-
उन्होंने कहा- “पोस्टल बैलेट में इंडिया गठबंधन को 80% बढ़त मिली, लेकिन EVM में NDA को।”
-
पप्पू यादव ने वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि 14 लाख फर्जी वोटर जोड़े गए।
-
उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा ‘जीविका’ समूह को पैसे देने पर भी सवाल खड़े किए।






