नई दिल्ली/पालघर (The News Air) महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार यहां के पालघर (Palghar) जिले के बोईसर-तारापुर इलाके में एक फार्मा कंपनी में भयंकर विस्फोट हो गया है। इस ब्लास्ट के चलते एक मजदूर की भी मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के समय, कंपनी में जब विस्फोट की घटना हुई, तब 49 कर्मचारी में यहां मौजूद थे। घटना पर विवरण का इंतजार है।
गौरतलब है कि इसे पहले, बीते 26 अक्टूबर 2022 को महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर कस्बे के तारापुर MIDC में स्थित एक रासायनिक कारखाने में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम 3 श्रमिकों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए थे। वहीं जानकारी के मुताबिक, घटना कपड़ा उद्योग में इस्तेमाल होने वाले गामा एसिड का उत्पादन करने वाली इकाई में शाम चार बजकर 20 मिनट पर हुई थी।