नई दिल्ली/डालटनगंज. झारखंड (Jharkhand) से मिल रही एक सनसनीखेज खबर और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां के पलामू जिला अंतर्गत रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजा गांव में तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से फिलहाल गांव में कोहराम मचा है। मिली जानकारी के अनुसार, यह लड़कियां उलदंडा गांव की रहने वाली हैं। मरने वाली बच्चियों की उम्र 5 से 9 वर्ष के बीच की बताई जा रही है।
ये बच्चियां नीलांबर-पीतांबर स्कूल में LKG में पढ़ती थीं। मृतकों में 8वर्षीय आराधना कुमारी, 5वर्षीय छाया खाखा, 6वर्षीय सलमी कुमारी और 7वर्षीय अर्चना कुमारी शामिल है। पुलिस ने बताया कि चारों बच्चियों के शवों को बीते गुरूवार शाम तालाब से बाहर निकाल लिया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वे गुरुवार को पास के सरजा गांव स्थित स्कूल गईं थीं। देर शाम तक जब वे नहीं लौटीं तो परिजनों ने तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि लड़कियां तालाब की ओर जाती दिखी थीं। तालाब में गोताखोरों ने तलाश शुरू की तो देर रात चारों बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए। यह छोटी बच्चियां स्कूल से तालाब की ओर कैसे चली गईं और यह हादसा कैसे हुआ, पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि, झारखंड में बारिश के मौसम में बच्चों के तालाब-जलाशयों में डूबने की घटनाएं बढ़ चुकी हैं। वहीं एक महीने के अंदर इस तरह के अलग-अलग हादसों में करीब 14 बच्चों की जान जा चुकी है।






