मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इकरा पाकिस्तान के हैदराबाद की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि उसने वीजा के लिए आवेदन भी किया था लेकिन उसका वीजा रिजेक्ट हो गया। अपने प्रेमी मुलायम यादव से शादी करने के बाद उसने अपना नाम रवा यादव भी रख लिया था। एक बार जब उसके पड़ोसियों को इकरा पर संदेह हुआ तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने छापेमारी कर इकरा को हिरासत में ले लिया। उसके घर की तलाशी के दौरान पुलिस को उसका पाकिस्तानी पासपोर्ट भी मिला। जिससे उनका असली नाम सामने आ गया।
नेपाल के रास्ते भारत आई
पूछताछ में खुलासा हुआ कि इकरा 19 सितंबर 2022 को पाकिस्तान से फ्लाइट से नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पहुंची थी। वहां मुलायम उसे लेने गए और दोनों ने वहीं शादी कर ली। दोनों करीब एक हफ्ते तक नेपाल में रहे और बाद में सोनाली बॉर्डर से भारत आ गए। मुलायम के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। जब विदेशियों के पंजीकरण कार्यालय ने पाकिस्तान सरकार और दूतावास से संपर्क किया तो लड़की ने इस बीच अपने घर पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई। जिसके बाद सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पाकिस्तान में इकरा के परिवार से संपर्क किया गया और इकरा को बीएसएफ के जरिए पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया है।
ऑनलाइन लूडो के जरिए प्रेम हुआ
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 26 वर्षीय मुलायम यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाला है। मुलायम बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। ऑनलाइन लूडो के जरिए मुलायम यादव पाकिस्तान में रहने वाली 19 साल की लड़की इकरा जिवानी से मिला।