Pakistan Imran Khan News : पाकिस्तान में सियासी संग्राम और जुल्म का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अदियाला जेल के बाहर अपने नेता से मुलाकात की मांग कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनों और पीटीआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं। कड़ाके की ठंड में इन प्रदर्शनकारियों पर कथित तौर पर ‘केमिकल युक्त पानी’ की बौछार की गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
‘जहरीले पानी’ से हमला
अदियाला जेल के बाहर का मंजर बेहद खौफनाक था। पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के कार्यकर्ता और इमरान खान की बहनें शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही थीं। लेकिन देर रात पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
पीटीआई का गंभीर आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ सादे पानी का नहीं, बल्कि ‘केमिकल मिले जहरीले पानी’ का इस्तेमाल किया। कड़ाके की सर्दी में भीगे हुए प्रदर्शनकारियों, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे, को सांस लेने में तकलीफ और जलन का सामना करना पड़ा। पार्टी ने इसे कानून व्यवस्था के नाम पर ‘दमन’ और मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया है।
मुलाकात की मांग पर बवाल
यह पूरा हंगामा इमरान खान से मुलाकात न करने देने को लेकर शुरू हुआ। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मार्च 2025 में आदेश दिया था कि इमरान खान को हफ्ते में दो बार (मंगलवार और गुरुवार) अपने परिवार से मिलने की इजाजत दी जाए।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जेल प्रशासन कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहा है। जब इमरान की बहनें और समर्थक जेल की तरफ मार्च करने की कोशिश कर रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की हुई, कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई और कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
बुशरा बीबी को दिया जा रहा ‘मानसिक तनाव’
इमरान खान की बहन अलीमा खान और उज्मा खान ने सरकार और सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 2 दिसंबर को इमरान से हुई एक छोटी मुलाकात का हवाला देते हुए उज्मा ने बताया कि इमरान खान जेल के अंदर बहुत परेशान और गुस्से में हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह बताई गई कि इमरान की पत्नी, बुशरा बीबी को एक छोटे से कमरे में रखा गया है और उन्हें लगातार ‘मानसिक तनाव’ (Mental Torture) दिया जा रहा है। अलीमा खान ने कहा कि देश में न्यायपालिका की आजादी छीन ली गई है और सुरक्षा के हालात बदतर हो गए हैं।
आम पाठक पर असर (Human Impact)
पड़ोसी मुल्क में हो रही ये घटनाएं बताती हैं कि वहां राजनीतिक प्रतिशोध किस स्तर पर पहुंच चुका है। जब एक पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार और आम नागरिकों पर रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है, तो यह लोकतंत्र और मानवाधिकारों के लिए एक डरावनी तस्वीर पेश करता है।
‘जानें पूरा मामला’
पाकिस्तान में शहबाज शरीफ की सरकार और आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर का इमरान खान और उनकी पार्टी पर शिकंजा कसता जा रहा है। इमरान खान लंबे समय से अदियाला जेल में बंद हैं। पीटीआई का आरोप है कि सरकार उन्हें तोड़ने के लिए उनके समर्थकों और परिवार को निशाना बना रही है। जेल के बाहर हुआ यह हमला उसी दमनकारी नीति का हिस्सा माना जा रहा है।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
केमिकल अटैक: पुलिस ने इमरान की बहनों और समर्थकों पर केमिकल युक्त पानी की बौछार की।
-
बर्बरता: कड़ाके की ठंड में वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया, कई लोग हिरासत में।
-
कोर्ट का आदेश: हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद परिवार को इमरान से मिलने नहीं दिया जा रहा।
-
बुशरा बीबी: इमरान की पत्नी को छोटे कमरे में रखकर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप।
-
आरोप: पीटीआई ने शहबाज सरकार और आर्मी चीफ असीम मुनीर पर जुल्म ढाने का आरोप लगाया।






