Pakistani Spies Arrested in Punjab: पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है जो अमृतसर (Amritsar) में आर्मी कैंट (Army Cantonment) और एयरफोर्स बेस (Airforce Base) से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI (Inter-Services Intelligence) को भेज रहे थे।
पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों की पहचान पलक शेर मसीह (Palak Sher Masih) और सूरज मसीह (Suraj Masih) के रूप में हुई है। इनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है जिसमें आर्मी मूवमेंट और एयरबेस की तस्वीरें व वीडियो मौजूद हैं। जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी अमृतसर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी (Harpreet Singh aka Pittu aka Happy) के जरिए ISI के संपर्क में आए थे।
पैसे लेकर भेजते थे तस्वीरें और वीडियो
एसएसपी मनिंदर सिंह (SSP Maninder Singh) ने जानकारी दी कि पलक फर्नीचर का काम करता है जबकि सूरज दिहाड़ी मजदूरी करता है। उनके मोबाइल फोन से सुरक्षा संस्थानों से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो मिले हैं, जिन्हें ये 5 से 10 हजार रुपए प्रति फोटो के हिसाब से पाकिस्तान भेजते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिस चौकियों (Police Posts) की जानकारियां भी पाकिस्तान में भेजी हैं।
अभी तक कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों युवक नशे के आदी हैं और संभवतः इसी कारण ISI के जाल में फंसे। फिलहाल पुलिस को इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये कब से पाकिस्तान को जानकारी भेज रहे थे और इनके संपर्क में और कौन लोग हैं।
मोबाइल से मिल सकते हैं और लिंक
पुलिस ने आरोपियों का मोबाइल जब्त कर लिया है और तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। इसके जरिए इनके अन्य साथियों की पहचान हो सकती है। साथ ही, जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को भी प्रोडक्शन वारंट (Production Warrant) पर लिया जाएगा ताकि पाकिस्तान से जुड़े सभी लिंक सामने लाए जा सकें।
पंजाब पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने पुष्टि की कि इस मामले में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट (Official Secrets Act) के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ मिलकर काम कर रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने की पुलिस की सराहना
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने इस गिरफ्तारी को देशभक्ति का प्रतीक बताया और कहा कि पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की जासूसी साजिश को विफल कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि बॉर्डर राज्य होने के नाते पंजाब देश के दुश्मनों से लड़ने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का संकल्प है।