Wing Commander Abhinandan and Taliban Attack — साल 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Airstrike) के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) को पकड़ने वाले पाकिस्तानी अधिकारी मेजर मोइज अब्बास शाह (Major Moiz Abbas Shah) की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान (Pakistan) में तालिबान (Taliban) द्वारा किए गए एक आतंकी हमले में मेजर शाह मारे गए। यह हमला पाकिस्तान तालिबान (Tehrik-e-Taliban Pakistan – TTP) द्वारा दक्षिण वज़ीरिस्तान (South Waziristan) के सरौघा (Srarogha) इलाके में किया गया।
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) द्वारा जारी बयान में बताया गया कि 24 जून, 2025 को सुरक्षा बलों द्वारा किए गए ऑपरेशन के दौरान मेजर मोइज अब्बास शाह और लांस नायक जिबरान मारे गए। इस कार्रवाई में कुल 11 आतंकियों को भी ढेर किया गया। मेजर शाह को SSG (Special Service Group) का हिस्सा बताया गया है और वह पाकिस्तान के चकवाल (Chakwal) जिले से ताल्लुक रखते थे।
मेजर शाह वही अधिकारी थे जो 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने में शामिल रहे थे। बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुई हवाई झड़प के दौरान अभिनंदन का मिग-21 बायसन (MiG-21 Bison) विमान पाकिस्तानी सीमा में गिरा था, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान ने बंदी बना लिया था। हालांकि, भारत के दबाव और अंतरराष्ट्रीय दवाब के चलते पाकिस्तान ने उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया था।
पाकिस्तान की संसद में मेजर मोइज अब्बास शाह को श्रद्धांजलि दी गई। यह घटना उस समय हुई है जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते फिर से तनावपूर्ण दौर में हैं, खासकर पहलगाम (Pahalgam) में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद।
पाकिस्तान के दक्षिण वज़ीरिस्तान में हुए इस ऑपरेशन को तालिबान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है, लेकिन इसमें पाकिस्तानी सेना को भी बड़ी क्षति उठानी पड़ी है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान के भीतर आतंकी संगठनों की मौजूदगी और उनकी ताकत अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है।






