Pahalgam Terror Attack : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के कटरा (Katra) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) पर तीखा हमला बोलते हुए पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले को कश्मीरियत (Kashmiriyat) और इंसानियत (Humanity) पर सीधा हमला बताया। पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि इस हमले का उद्देश्य देश में दंगे भड़काना और कश्मीरियों की आय के स्रोत को रोकना था। उन्होंने दो टूक कहा कि भारत (India) आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा और जम्मू-कश्मीर के युवा इस लड़ाई में पूरी तरह से एकजुट हैं।
यह दौरा पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान मानवता, पर्यटन और कश्मीरियों की रोज़ी-रोटी के खिलाफ साजिश कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस साजिश के तहत ही पाकिस्तान ने पर्यटकों पर हमला किया, ताकि राज्य का शांति और विकास का माहौल बिगाड़ा जा सके।
कटरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge), अंजी ब्रिज (Anji Bridge), नई वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Trains), और मेडिकल कॉलेज (Medical College) समेत कुल 46,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं (Projects) का उद्घाटन और शिलान्यास किया। चिनाब ब्रिज को दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज बताया गया, जो एफिल टॉवर (Eiffel Tower) से भी ऊंचा है। उन्होंने कहा कि यह ब्रिज अब अपने आप में एक बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destination) बन जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (Udhampur-Srinagar-Baramulla) रेललाइन जैसी परियोजनाएं केवल विकास का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि ये जम्मू-कश्मीर के आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई पहचान हैं। अंजी और चिनाब ब्रिज को उन्होंने जम्मू-कश्मीर की समृद्धि का प्रवेश द्वार बताया।
इसके अलावा पीएम मोदी ने यह घोषणा भी की कि पाकिस्तान की गोलाबारी में क्षतिग्रस्त हुए मकानों के मालिकों को सरकार दो-दो लाख रुपये और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर में विकास की गति को कोई हमला रोक नहीं सकता।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब भी पाकिस्तान इस नाम को सुनेगा, उसे अपनी शर्मनाक हार याद आएगी। इस बयान के जरिए उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ा है और जम्मू-कश्मीर में विकास का पहिया अब रुकने वाला नहीं।






