Pahalgam Attack, Modi Government, Pakistan Warning : शनिवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले (Terrorist Attack) को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वह फिर कभी ऐसी घृणित हरकत करने की सोच भी नहीं सकेगा। मंत्री पुरी ने पाकिस्तान को एक पतनशील राष्ट्र बताते हुए कहा कि यह देश समय-समय पर आतंकवाद (Terrorism) को सरकार की नीति के रूप में इस्तेमाल करता रहा है।
मोहाली (Mohali) में एक कार्यक्रम के दौरान पुरी ने कहा, “मुझे लगता है कि इस बार पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। उन्होंने गलत अनुमान लगाया और गलत नंबर डायल कर दिया, क्योंकि आज भारत का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बिहार (Bihar) में भी स्पष्ट कहा था – बहुत हो गया, अब परिणाम भुगतने होंगे।”
पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच संबंध और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। नई दिल्ली (New Delhi) में केंद्र सरकार ने सीमा पार से हमले के तार जुड़े होने के बाद पाकिस्तानी सैन्य सलाहकार (Military Attaché) को निष्कासित करने, सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty, 1960) को निलंबित करने और अटारी-वाघा (Attari-Wagah Border) सीमा चौकी को तत्काल बंद करने जैसे बड़े कदम उठाए हैं।
पुरी ने सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) के निलंबन पर कहा कि भारत ने पहली बार ऐसा कड़ा निर्णय लिया है, जिससे पाकिस्तान को गहरी चोट पहुँची है। उन्होंने कहा, “मैं उन अन्य विकल्पों पर अटकलें नहीं लगाऊंगा, लेकिन स्पष्ट है कि पाकिस्तान एक पतनशील अवस्था में पहुंच चुका है। पश्चिमी पड़ोसी देश को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वह भविष्य में कभी ऐसी हरकत करने का साहस न कर सके।”
एक निजी विश्वविद्यालय (Private University) में आयोजित कार्यक्रम में पुरी ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव: भारत का चुनावी परिदृश्य” (One Nation, One Election: India’s Electoral Landscape) विषय पर बोलते हुए भारत की प्रगति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का सफर तय किया है। यदि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund – IMF) की भविष्यवाणी सही रही तो भारत जल्द ही चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2027 या 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी।”
पुरी ने कहा कि आर्थिक विकास (Economic Development) के लिए एक मजबूत कानून-व्यवस्था (Law and Order) और अनुकूल व्यावसायिक माहौल (Business Environment) जरूरी है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के 1947 के विभाजन (Partition) को याद करते हुए कहा, “दोनों देश एक ही कोख से जन्मे थे, लेकिन आज एक तरफ भारत (India) दुनिया की शीर्ष अर्थव्यस्थाओं में शामिल है और दूसरी ओर पाकिस्तान (Pakistan) आतंकवाद को नीति का हिस्सा बनाकर अपनी बर्बादी के रास्ते पर है।”
पुरी ने पहलगाम (Pahalgam) हमले को एक “घृणित कृत्य” करार दिया और कहा कि इस पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
NIA (National Investigation Agency) ने भी संभाली जांच : रविवार को अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है। एजेंसी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों – पुलिस महानिरीक्षक (IGP), उप महानिरीक्षक (DIGP), और पुलिस अधीक्षक (SP) – की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की है। यह टीम जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पहलगाम की बैसरन घाटी (Baisaran Valley) में प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।
टीम आतंकवादियों के सुराग जुटाने के लिए संभावित प्रवेश और निकासी बिंदुओं (Entry and Exit Points) की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, कश्मीर (Kashmir) में हुए सबसे भीषण आतंकी हमलों में से एक के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए एनआईए (NIA) पूरी गंभीरता से काम कर रही है।