Pahalgam Terror Attack : जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हुए Pahalgam Terror Attack का बदला लेते हुए भारतीय सेना (Indian Army) ने अबू हमजा (Abu Hamza), सुलेमान (Suleman) और यासिर (Yasir) समेत तीन खूंखार आतंकियों को एक बड़े एनकाउंटर में मार गिराया है। ये आतंकी 22 अप्रैल को पहलगाम (Pahalgam) के बैसरन घाटी (Baisaran Valley) में हुए हमले में शामिल थे, जिसमें 26 बेगुनाह सैलानियों की जान चली गई थी। इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ (Operation Mahadev) नाम दिया था।
सुबह श्रीनगर (Srinagar) के लिडवास (Lidwas) इलाके में सेना, सीआरपीएफ (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) की संयुक्त टीम ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा, तो आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps) ने भी इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है।
खुफिया सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन से दो दिन पहले दाचीगाम (Dachigam) के जंगलों में संदिग्ध गतिविधियों और बातचीत को ट्रेस किया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। मारे गए आतंकियों में से सुलेमान, लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का सक्रिय सदस्य और इसी हमले का मास्टरमाइंड था। यह वही संगठन है जिसकी सहयोगी यूनिट टीआरएफ (TRF – The Resistance Front) ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी।
इससे पहले भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले क्षेत्र में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। अब ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को मारकर सेना ने साफ कर दिया है कि आतंकियों को उनके हर हमले का करारा जवाब मिलेगा।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय नागरिकों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच विश्वास और हौसला और मजबूत हुआ है। यह एनकाउंटर आतंक के खिलाफ भारत की रणनीतिक मजबूती का प्रतीक है, जो आने वाले समय में और सख्त हो सकता है।






