सोलन, 20 सितंबर (The News Air): शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश सरकार नवीन योजनाओं के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कठिन वित्तीय स्थिति के साथ भी संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को उनके घर-द्वार के समीप गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार का लक्ष्य है।
यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को श्रेष्ठतम बनाया जाए। विद्यालयों का युक्तिकरण इसी दिशा में एक प्रयास है ताकि छात्र-अध्यापक अनुपात बेहतर हो और उचित संसाधनों का समुचित दोहन हो सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इससे जहां बच्चों को ज्यादा बेहतर शिक्षा मिल सकेगी वहीं शिक्षकों के ज्ञान का भी बेहतर तरीके से प्रयोग किया जा सकेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार और भी ऐसे स्कूलों की पहचान करेगी जिन्हें मर्ज करके बेहतर बनाया जा सके।
शिक्षा विभाग में रिक्त पद भरने की प्रक्रिया जारी
सीएम ने कहा कि लगभग 7000 पदों के लम्बित परीक्षा परिणाम सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर निकाले जा रहे हैं तथा 6200 से अधिक पद भरने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के बैच वाइज पद रिकॉर्ड संख्या में भरे गए हैं तथा अन्य पद भरने की प्रक्रिया भी जारी है।