मिली जानकारी के अनुसार, आज उस्मानाबाद शहर के दरगाह हजरत ख्वाजा शमशुद्दीन गाजी रहमतुल्ला अलैही पर एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था था। यहां आज काफी संख्या में दरगाह के पास लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। तभी इन सबके बीच अचानक एक सांड बेकाबू हो गया और इधर-उधर दौड़ने लगा। वहीं, सांड की इस हरकत को देखते हुए लोग भी डर हो गए और इससे बचने के प्रयास में भगदड़ मच गई। वहीं इस दौरान सांड के हमले से कुछ लोग जख्मी भी हो गए।
अब इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ़ दिख रहा है कि दरगाह की लाइटों से सजावट हुई है। जहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है। तभी अचानक एक सफेद सांड कहीं से भीड़ में घुस जाता है। वह इधर-उधर दौड़ने लगता है। सांड जैसे भीड़ को चीरते हुए आगे बढ़ता जाता है। वहीं सांड के इस तरह से भागने के चलते कई लोग इसके चपेट में आ जाते हैं। कई लोग जमीन पर भी गिरे दिखाई देते हैं। वहीं, कई लोग उसके पैरों से भी बुरी तरह से कुचल जाते हैं। फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।