Orry Summoned in Drugs Case के बाद बॉलीवुड और सोशल मीडिया की दुनिया में हड़कंप मच गया है। मुंबई पुलिस ने 252 करोड़ रुपये के एक बड़े ड्रग्स रैकेट की जांच को आगे बढ़ाते हुए अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ‘ओरी’ को जांच के दायरे में ले लिया है। एंटी नारकोटिक सेल ने उन्हें समन भेजकर शुक्रवार सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए हाजिर होने का सख्त आदेश दिया है।
मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि ड्रग्स नेटवर्क की जांच अब केवल तस्करों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें शामिल हाई-प्रोफाइल चेहरों तक भी पहुँच रही है। 252 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी और अंतर्राष्ट्रीय रेव पार्टियों के खुलासे के बाद ओरी का नाम सामने आना इस मामले को एक नया मोड़ दे रहा है।
क्या है पूरा मामला और ओरी का कनेक्शन?
यह पूरा मामला मार्च 2024 का है, जब मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक खेत पर छापा मारकर वहां चल रही ड्रग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने वहां से 126.14 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद की थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 252 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
इस मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहेल शेख उर्फ ‘लेविश’ को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की पूछताछ में शेख ने कबूल किया कि वह मुंबई और दुबई में बड़ी-बड़ी रेव पार्टियां आयोजित करता था और इन्हीं पार्टियों के जरिए ड्रग्स का नेटवर्क चलाया जाता था। इसी पूछताछ के दौरान ओरी का नाम भी सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तलब किया है।
शुक्रवार को होगी ओरी की पेशी
पुलिस द्वारा भेजे गए समन के मुताबिक, ओरी को शुक्रवार सुबह 10 बजे एंटी नारकोटिक सेल की घाटकोपर यूनिट में पेश होना होगा। हालांकि, पुलिस ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि ओरी को बतौर आरोपी बुलाया गया है या गवाह के तौर पर। फिलहाल उनकी स्थिति जांच के लिए बुलाए गए व्यक्ति की है, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह एक साधारण पार्टी नेटवर्क नहीं, बल्कि एक इंटरनेशनल ड्रग सप्लाई चेन थी।
दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े तार
जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी शेख, भगोड़े ड्रग माफिया सलीम डोला का करीबी सहयोगी है, जिसे दाऊद इब्राहिम गैंग का सदस्य बताया जाता है। पुलिस रिमांड अर्जी में यह दावा किया गया है कि शेख द्वारा आयोजित इन भव्य पार्टियों में कई बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं।
पुलिस ने अदालत में बताया कि इन पार्टियों में कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर का बेटा अलीशाह, अभिनेत्री नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, फिल्म मेकर अब्बास-मस्तान और रैपर लोका जैसी हस्तियां भी मौजूद थीं। एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल बताया जा रहा है।
आम आदमी पर नशे के सौदागरों का असर
ड्रग्स के ऐसे बड़े नेटवर्क न केवल समाज को खोखला करते हैं, बल्कि युवाओं को नशे की लत में धकेल कर उनका भविष्य बर्बाद कर देते हैं। जब ऐसी पार्टियों और सेलिब्रिटीज का नाम सामने आता है, तो यह आम लोगों के लिए भी चिंता का विषय बन जाता है कि नशे का जाल कितना गहरा और ताकतवर हो चुका है।
जानें पूरा मामला
मार्च 2024 में सांगली के एक खेत से 126 किलो मेफेड्रोन की बरामदगी के बाद से मुंबई पुलिस इस इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट की परतों को खंगाल रही है। मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम शेख, जिसे पिछले महीने दुबई से डिपोर्ट करके भारत लाया गया था, ने पूछताछ में कई राज उगले हैं। उसने बताया कि वह भारत और विदेशों में हाई-प्रोफाइल लोगों के लिए पार्टियां करता था। इन्हीं खुलासों के आधार पर पुलिस अब ओरी समेत अन्य हस्तियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में किसकी क्या भूमिका थी।
मुख्य बातें (Key Points)
-
ओरी को शुक्रवार सुबह 10 बजे एंटी नारकोटिक सेल के सामने पेश होने का आदेश।
-
मार्च 2024 में सांगली से 252 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी से जुड़ा है मामला।
-
मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम शेख ने रेव पार्टियों में ओरी की मौजूदगी का नाम लिया।
-
पुलिस रिमांड अर्जी में नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और जीशान सिद्दीकी जैसे नामों का भी जिक्र।






